Logo
Rajasthan Road Accident: बाड़मेर में बोलेरो-कार में जोरदार भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिसमें सवार 2 लोग जिंदा जल गए।

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बाड़मेर जिले में गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें बोलेरो कैंपर और वेगनआर कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों में टक्कर के बाद आग लग गई। जिसमें 2 कार सवार जिंदा जल गए। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिसका बाड़मेर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

यह हादसा नेशनल हाईवे 68 में शिव थाना इलाके के आगोरिया फांटे के पास का है। शिव थाना इंचार्ज मनीष देव ने बताया कि एक वेगनआर कार बाड़मेर से जैसलमेर की तरफ जा रही थी। वहीं सामने से बोलेरो कैंपर गाडी आ रही थी। इसी दौरान आगोरिया गांव फांटा के पास दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। 

ये भी पढ़ें: बीकानेर में भीषण हादसा: कार पर पलटा ट्रक; शादी से लौट रहे 4 भाइयों सहित 6 की दर्दनाक मौत

टक्कर के बाद लगी आग
दोनों कारों की टक्कर के बाद अचानक से आग लग गई। कैंपर में सवार तीन लोगों में से 2 लोगों को गंभीर चोट आई। जबकि कार में सवार दोनों लोग जिंदा जल गए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल हुए दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव को शिव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।

पुलिस जांच में जुटी
बोलेरो कैंपर में सवार लोगों की पहचान खेतनाथ (25) पुत्र पोपटनाथ, मोडूनाथ (30) पुत्र पोपटनाथ और जेठनाथ (11) पुत्र मोडूनाथ निवासी झिझनीयाली जैसलमेर के रूप में हुई है। वहीं मृत लोगों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस कार के नंबरों के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

5379487