Jhunjhunu Kolihan Copper Mine: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में एक लिफ्ट टूटने के बाद फंसे सभी 14 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। सभी पीड़ितों को ऐहतियातन जयपुर के अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अस्पताल में उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से हादसा
यह घटना मंगलवार, 14 मई की देर रात हुई। हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की तांबे की खदान में 14 अधिकारी लिफ्ट टूटने की वजह से करीब 1800 फीट से अधिक गहराई में फंस गए थे। लिफ्ट को सपोर्ट करने वाली रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ था। खदान के अंदर फंसे अधिकारियों में केसीसी यूनिट के चीफ जीडी गुप्ता, दिल्ली से आए मुख्य सतर्कता अधिकारी उपेंद्र पांडे, कोलिहन खदान के उप महाप्रबंधक एके शर्मा शामिल थे।
अन्य लोगों में पत्रकार विकास पारीक, विनोद सिंह शेखावत, एके बैरा, अर्णव भंडारी, यशोराज मीणा, वनेंद्र भंडारी, निरंजन साहू, करण सिंह गहलोत, प्रीतम सिंह, हरसीराम और भागीरथ भी शामिल थे। लोगों ने बताया कि सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सतर्कता टीम निरीक्षण के लिए खदान के अंदर गई थी, तभी लिफ्ट की रस्सी टूटने से यह हादसा हुआ।
#WATCH | Jhunjhunu, Rajasthan: Rescue operations underway where 14 people are feared trapped after a lift fell in Kolihan mine.
— ANI (@ANI) May 15, 2024
(Latest visuals from the spot) https://t.co/v8OhqnoGYL pic.twitter.com/GvzidPkTBE
बीजेपी विधायक हरियाणा से मौके पर पहुंचे
हादसे की सूचना पर पूरा प्रशासनिक अमला एक्टिव हो गया। घटनास्थल पर तत्काल एंबुलेंस भेज दी गईं और डॉक्टरों को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया। बीजेपी विधायक धर्मपाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गया था, लेकिन जब मुझे यह जानकारी मिली तो मैं तुरंत यहां आ गया। मैंने सभी को फोन किया और पूरी स्थिति का जायजा लिया। मैंने यहां एसडीएम को बुलाया। रेस्क्यू टीम भी जुट गई। खदान के अंदर फंसे लोग काफी डर गए थे।
आखिरकार सभी की मेहनत रंग लाई। अधिकारियों को खदान से रेस्क्यू किए जाने के बाद उन्हें तुरंत डॉक्टरों की देखरेख में एंबुलेंस में बैठाया गया और जयपुर ले जाया गया।