Rajasthan: झुंझुनूं के रहने वाले जवान विनोद सिंह शेखावत मणिपुर में शहीद हो गए थे। जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार, 26 जनवरी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैन्य सम्मान के साथ किया गया। शहीद जवान के बेटे राज्यवर्धन ने मुखाग्नि दी। शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव ले जाते समय 7 किमी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जगह-जगह पर जेसीबी से फूल बरसाए गए।
मंगलवार की दोपहर 12 बजे जब जवान का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सूरजगढ़ के काजड़ा पहुंचा तब से परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद के परिवार में पत्नी सुमन कंवर, बड़ी बेटी नैंसी, छोटी बेटी खुशी और बेटा राज्यवर्धन हैं। बेटी ने रोते हुए कहा कि पापा पर हमें गर्व है और उन्हें मैं हंसते हुए विदाई देना चाहती हूं।
झुंझुनूं के जवान विनोद सिंह शेखावत की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सूरजगढ़ के काजड़ा पहुंची... इन भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता सिर्फ महसूस किया जा सकता है। #jhunjhunu #Sahid pic.twitter.com/21E4gDc1TH
— chhavi avasthi (@chhavi_avasthi) November 26, 2024
शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर घर पहुंचे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ से लिपटकर परिवार के लोग रो पड़े। इस दौरान बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। वहां पर मौजूद हजारों लोगों की आंखें नम रहीं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में घर खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले, JDA के इस प्लान से मिलेगा फायदा
एक दिन तिरंगे में लिपटकर आऊंगा- विनोद शेखावत
शहीद के छोटे भाई रूपसिंह शेखावत ने कहा कि भैया विनोद सिंह शेखावत हमेशा बोलते थे कि देखना एक दिन मैं तिरंगे में लिपटकर आऊंगा। बता दें, विनोद सिंह की 23 नवंबर की रात करीब 11:40 बजे सर्विलांस ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी थी। जिन्हें इलाज के लिए इम्फाल (मणिपुर) स्थित शिजा हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ले जाया गया था। लेकिन वहां विनोद शेखावत ने रात करीब 2:30 बजे अंतिम सांस ली।