Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को एक बैठक ली। जिसमें सरकार द्वारा जारी कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और समीक्षा के लिए दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में अनिवार्य रूप से सूर्य नमस्कार हो। साथ ही इस बैठक में आमजन की समस्याओं को लेकर भी निराकरण करने का अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 

यह बैठक बूंदी सर्किट हाऊस में आयोजित की गई थी। इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को काफी निर्देश दिए। बैठक में कहा कि अधिकारी प्रत्येक माह 4 दिनों तक रात्रि विश्राम कर आमजन और ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करें। रात्रि में चौपाल आयोजित कर उसका रिकॉर्ड संधारण किया जाए। ताकि राज्‍य सरकार की मंशानुरूप आमजन की समस्‍याओं का समाधान हो सके। 

ये भी पढ़ें: जेडीए ने आवासीय योजना में बदले नियम, अब इन परिवारों को भी मिलेगा लाभ; जानें कब निकलेगी लॉटरी

ग्रामीणों को लाभ दिलाने का दिया निर्देश
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिस मद की राशि आए, उसी मद में खर्च करें। ताकि सही मायने में लोगों को लाभ मिल सके। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की जाएगी। गांव में साफ-सफाई को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से नालियों की साफ-सफाई हो और प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त बनाने का कार्य करें।

बसंत पंचमी को मिलेंगे पट्टे
मंत्री मदन दिलावर ने घुमंतु परिवारों को लेकर भी बात की। इस दौरान कहा कि जिन्‍हें अभी तक पट्टे नहीं मिल पाए है, उनके लिए बसंत पंचमी को शिविर का आयोजन कर, पट्टे वितरित किए जाएं।