Logo
Rajasthan Mausam: राजस्थान में रविवार, 19 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया है।

Rajasthan Mausam: राजस्थान में रविवार, 19 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग ने इसके लिए पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। कहीं-कहीं घना कोहरा भी छाया रहा। यहां जानिए प्रदेश के पूर्वी इलाकों से लेकर पश्चिमी इलाकों का मौसम कैसा रहेगा।

मौसम विभाग ने रविवार के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके अनुसार पूर्वी इलाकों के अलवर, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के भी चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घना कोहरा छाए रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, इन जिलों में 21-22 जनवरी को बारिश की संभावना

21-22 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव
रविवार, 19 जनवरी को कहीं-कहीं कोल्ड डे दर्ज होने के साथ ही 2 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा 21-22 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसकी वजह से उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।

सीकर रहा सबसे ठंड जिला
शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। इस दौरान कुछ इलाकों में घना से अति घना कोहरा दर्ज किया गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में 24.9 डिग्री वहीं सिरोही में सबसे कम 4.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश इलाकों में हवा की औसत आद्रता 65 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई।

5379487