Rajasthan: उदयपुर में मंलवार, 26 नवंबर को एक मॉल के चौथे फ्लोर से 17 साल का नाबालिग स्टूडेंट कूद गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में लगी है।

छात्र के मॉल से नीचे कूदने के बाद स्टाफ और वहां पर मौजूद लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के दौरान छात्र स्कूल की ड्रेस में था और अकेला ही मॉल में घूमने आया था। हालांकि वह किन वजहों से ऐसा कदम उठाया इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में ड्यटी पर जा रहे कांस्टेबल को आया हार्ट अटैक: अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम, परिवार में पसरा मातम

CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुई घटना
मामले को लेकर थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने बताया कि छात्र कृष पामेचा (17) निवासी बेदला (उदयपुर) विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 11वीं में पढ़ता था। CCTV फुटेज में छात्र को बिल्डिंग से नीचे कूदते देखा गया। पहले वह बाइक चलाकर मॉल पहुंचा और वाहन को पार्किंग में खड़ा कर दिया। इसके बाद सीधे चौथे फ्लोर पर पहुंचकर बेंच पर बैग रखा और नीचे कूद गया।

ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों को बड़ी राहत, कोर्ट ने दो से अधिक संतान वाले कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक हटाया

पुलिस जांच में जुटी 
मौके पर मौजूद स्टॉफ के लोगों ने देखा तो तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।