Logo
Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर में सोमवार की रात एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से अचानक नाइट्रोजन गैस का रिसाव होने से भीषण हादसा हो गया। जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत 3 लोगों की जान चली गई।

Rajasthan: राजस्थान के ब्यावर में सोमवार की रात एक तेजाब फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से अचानक नाइट्रोजन गैस का रिसाव होने लगा। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया। इस हादसे में फैक्ट्री के मालिक सुनील सिंघल (47) समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनका इलाज ब्यावर और अजमेर के सरकारी अस्पतालों में कराया जा रहा है।

दरअसल, यह घटना ब्यावर के बाड़िया क्षेत्र में स्थित सुनील ट्रेडिंग कंपनी की है। जहां सोमवार रात करीब 10 बजे फैक्ट्री के गोदाम में खड़े टैंकर से अचानक नाइट्रोजन गैस का रिसाव होने लगा। धीरे-धीरे यह आसपास के रिहायशी इलाकों में फैलने लगा। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और उल्टी होने लगी। 

फैक्ट्री मालिक की गई जान
जानकारी पाकर फैक्ट्री के मालिक सुनील सिंघल ने फैल रही गैस को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। अचानक उनकी तबीयत खराब होने लगी। आनन-फानन में उन्हें अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गैस का असर इतना व्यापक था कि कई पालतू और आवारा जानवरों की भी मौत हो गई। इस हादसे में काफी संख्या में लोग घायल हुए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: DA Hike in Rajasthan: राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स का 2 प्रतिशत डीए बढ़ा, 12 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा

कई लोगों की हालत गंभीर
मंगलवार की सुबह भी दो अन्य पीड़ितों, नरेंद्र सोलंकी (40) और दयाराम (52) की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं बाबूलाल (54) और लक्ष्मी देवी (62) की हालत काफी गंभीर है। हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने रात करीब 11 बजे तक गैस रिसाव पर काबू पाया गया।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे के बाद अजमेर के कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने फैक्ट्री को सील करने के आदेश दिए हैं। ब्यावर एसडीएम दिव्यांश सिंह ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। इसमें नगर परिषद, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल रिसाव की वजह क्या थी और क्या फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था। इसकी जांच की जा रही है।

5379487