Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज बुधवार (19 फरवरी) को अपना पहला बजट 2025-26 पेश की हैं। यहां जानें बजट में किसे क्या मिला? राजस्थान में अब 150 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बजट 2025-26 में घोषणा की। इससे प्रदेश के लोगों को काफी राहत मिलेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 करोड़ रुपये की लागत से नॉन पैचेबल सड़कों के कार्य करवाने की घोषणा। आम लोगों को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने इसकी घोषणा की है।
Rajasthan Budget 2025: भजन सरकार की 15 बड़ी घोषणाएं
- पीएम किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ी: बजट 2025 में किसानों का काफी ध्यान रखा गया है। पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाकर 9 हजार रुपए करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही गेहूं की MSP के ऊपर प्रति क्विंटल बोनस राशि को बढ़ा दिया गया है।
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य MAA कोष:वित्तमंत्री दीया कुमारी ने आमजन को निःशुल्क जांच और दवा सेवाओं के लिए ₹3500 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य MAA कोष का गठन करने की घोषणा की है।
- युवाओं को नौकरी की सौगात: बजट में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। हालांकि अभी यह भर्ती किस विभाग में की जाएगी। इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
- पुजारियों का 7000 रुपए देने की घोषणा: वित्त मंत्री दीया कुमारी ने प्रदेश के मंदिरों में भोग की राशि 3000 रुपए तथा पुजारियों का मानदेय 7000 रुपए करने की घोषणा की है। जयपुर में गोविंददेवजी कला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 50 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके साथ ही पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों का मानदेय भी 10 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की गई है।
- स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल: स्वस्थ राजस्थान, सशक्त राजस्थान मिशन के तहत 750 चिकित्सक और 1500 पैरामेडिकल स्टाफ के पद बढ़ाए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही ₹50 करोड़ की लागत से फिट राजस्थान अभियान शुरू होगा। 20 ट्रॉमा सेंटर का अपग्रेडेशन भी किया जाएगा।
- पत्नी संग खरीदी प्रॉपर्टी में मिलेगी छूट: राजस्थान में अगर आप पत्नी के साथ कोई 50 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी खरीदते हैं तो इसमें आपको छूट मिलेगा। सरकार ने बजट में स्टांप ड्यूटी में आधा प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।
- बालिकाओं के लिए: प्रदेश में देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाली 10 जिला मुख्यालयों पर गर्ल चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूट स्थापित करने का प्रस्ताव।
- बुजुर्गों और विधवा महिलाओं की बढ़ेगी पेंशन: आगामी वर्ष से विधवाओं, अल्प आय वर्ग के बुजुर्ग व्यक्तियों, एकल नारियों तथा लघु एवं सीमांत कृषिकों को मिलने वाली पेंशन राशि बढ़ाने का एलान किया है। पहले मिलने वाली पेशन राशि को बढ़ाकर अब 1250 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।
- अग्निवीरों को इन नौकरियों में मिलेगा आरक्षण: अग्निवीरों को पुलिस, वन विभाग और जेल विभाग में नौकरी में आरक्षण देने की घोषणा की गई है। साथ ही फायर सर्विसेज में भी आरक्षण प्रस्तावित है।
- धार्मिक स्थलों के लिए: धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सरकार ने ₹975 करोड़ की लागत से कार्य कराने की घोषणा की है।
- स्पोर्ट्स कोटा होगा लागू: तकनीकी शिक्षण संस्थानों में अब स्पोर्ट्स कोटा लागू किया जाएगा। बजट 2025 में इसकी घोषणा की गई। इसके साथ ही राइजिंग राजस्थान के तहत प्रदेश में 35 लाख करोड़ से अधिक के MoU साइन किए हैं।
- घुमंतू और अर्ध घुमंतू परिवारों को मिलेगा पट्टा: सरकार ने जन-जन का सपना साकार करने के लिए पट्टों का अधिकार देने की घोषणा की है। स्वामित्व योजना के अंतर्गत 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किए जाएंगे। 25000 घुमंतू और अर्ध घुमंतू परिवारों को पट्टे दिये जायेंगे।
- रोजगार प्रशिक्षण के लिए पहल: रोजगार प्रशिक्षण के लिए 500 करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी। इसके साथ ही 25 हजार महिला एवं एससी-एसटी उद्यमियों के लिए विश्वकर्मा युवा उद्यमी योजना चलाई जाएगी। इस योजना के तहत दो करोड़ रुपए के ऋण पर 8 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। अगले साल तक 50 हजार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने का एलान किया गया है।
- बुजुर्गों को घर पर मिलेगी फ्री में दवा: राजस्थान में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को अब घर पर ही निशुल्क दवा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। ऐसे में अब वृद्धजनों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।