Logo
राजस्थान के कोटा जिले में खेड़ा रसूलपुर गांव के रहवासी 22 जनवरी को गांव नाम बदलकर भगवान राम के प्राण-प्रतिष्ठा को यादगार बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने क्षेत्र की विधायक कल्पना देवी और मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।

कोटा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। इस ऐतिहासिक क्षण को हर कोई यादगार बनाना चाहता है। देशभर में उत्साह को माहौल होगा, लेकिन राजस्थान के खेड़ा रसूलपुर गांव के ग्रामीण इस दिन गांव नया नामकरण करना चाहते हैं। कोटा जिले की लाडपुरा विधानसभा में आने वाले इस गांव के लोगों ने अपनी इच्छा क्षेत्र की विधायक कल्पना देवी को बताई थी। विधायक कल्पना देवी भी गांव वालों के निर्णय से सहमत हैं।

ऐसे बदला नाम 
ग्रामीणों की मांग को आगे बढ़ाते हुए विधायक कल्पना देवी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। पत्र में विधायक कल्पना ने बताया कि इस गांव का प्राचीन नाम खेड़ा रामपुर है। बोलचाल में उच्चारण की गलतियों के चलते लोग इसे खेड़ा रसूलपुर बोलने लगे थे। धीरे धीरे दस्तावेजों में भी खेड़ा रसूलपुर ही उल्लेख होने लगा। खेड़ा रसूलपुर के ग्रामीणों ने पिछले दिनों आयोजित स्वागत

BJP MLA Kalpana Devi later
BJP MLA Kalpana Devi later
भाजपा विधायक कल्पना देवी का पत्र

ऊर्जा मंत्री को भी सौंपा था ज्ञापन 
समारोह में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और कल्पना देवी को ज्ञापन सौंपकर गांव का नाम बदले जाने की मांग उठाई थी। विधायक कल्पना देवी ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता दिखाते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है।

5379487