RPSC RAS Scorecard 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने RAS परीक्षा 2024 का स्कोर कार्ड और फाइनल आंसर-की जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर मार्क्स चेक कर सकते हैं। साथ ही मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

RPSC RAS Scorecard 2025 OUT: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले Google पर जाकर RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें।
  2. होमपेज पर “राजस्थान राज्य एवं उप सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (प्री) – 2024” दिखाई देगा। उसकी लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां एक नई विंडो ओपेन होगी। जिसमें “अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (रोल नंबर और जन्मतिथि) दर्ज करना होगा।
  4. रोल नंबर और जन्मतिथि सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा। इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कोरकार्ड जारी किया है। जिसमें क्वालिफाइड और नॉन-क्वालिफाइड दो श्रेणियां अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई है। फाइनल आंसर-की भी उपलब्ध कराई गई है। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी करेंगे। हालांकि अभी मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। 

1096 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 905 पदों पर नियुक्ति की जानी थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1096 कर दिया गया। जिसमें राज्य सेवा परीक्षा के लिए 346 और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 387 पद आवंटित किए गए थे। मुख्य परीक्षा की डेट की जानकारी आयोग जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करेगा।