Logo
JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी सोमवार (24 फरवरी) को निकाली है।

JDA Lottery: जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी सोमवार (24 फरवरी) को निकाली है। इस आवासीय योजना में कुल 270 प्लॉट हैं। अगर आप भी इस योजना में आवेदन किए थे तो यहां यूट्यूब के माध्यम से सीधे लॉटरी को लाइव देख सकते हैं।

बता दें, इससे पहले जेडीए की दो योजनाएं गोविंद विहार और अटल विहार योजना के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है। जिसमें गोविंद विहार आवासीय योजना 20 फरवरी और अटल विहार योजना के लिए लॉटरी 14 फरवरी को निकली थी। सोमवार (24 फरवरी) को जेडीए की तीसरी पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी निकली है।

फेसबुक पर भी देख सकेंगे
अगर आप पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी को जयपुर विकास प्राधिकरण के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर देखना चाह रहे हैं तो इस लिंक jda.urban.rajasthan.gov.in पर क्लिक करें। 

5379487