Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' (2007) से फेमस हुईं अभिनेत्री हंसिका मोटवानी को लेकर घरेलू विवाद सामने आया है। एक्ट्रेस ने अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करवाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) का रुख किया है। दरअसल हंसिका की पूर्व भाभी और टीवी एक्ट्रेस मुस्कान नैन्सी जेम्स ने एक्ट्रेस व उनकी मां ज्योति मोटवानी के खिलाफ घरेलू हिंसा, क्रूरता, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
हंसिका मोटवानी की पूर्व भाभी संग अनबन
एक मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, अब इस मामले को लेकर हंसिका और उनकी मां ज्योति मोटवानी ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 498 A के तहत उनके खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने के लिए हाईकोर्ट याचिका दायर की है। हंसिका ने याचिका में कहा है कि एफआईआर ‘दुर्भावना से’ दर्ज की गई थी, क्योंकि उन्होंने मुस्कान और प्रशांत (एक्ट्रेस के भाई) को उनकी शादी के लिए जो 27 लाख रुपये उधार दिए थे, वे वापस मांगे थे।
हंसिका का दावा है कि उन्होंने वेडिंग प्लानर्स को पैसे का भुगतान किया था, लेकिन न उनकी भाभी मुस्कान और न ही भाई प्रशांत ने अभी तक उनके पैसे वापस किए हैं। इस मामले पर कोर्ट में 3 जुलाई को सुनवाई होगी। बताते चलें, मुस्कान नैन्सी ने 2020 में हंसिका के भाई प्रशांत से शादी की थी। हालंकि तनावपूर्ण संबंधों के कारण 2022 में वे अलग हो गए। शादी में घरेलू अनबन के कारण हंसिका पर उनकी भाभी ने शिकायत दर्ज की थी।
घरेलू मतभेदों के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत
हंसिका ने याचिका में ये भी कहा कि उनका ‘अपने भाई के वैवाहिक मुद्दों में कोई सीधा संबंध नहीं है’, उन्होंने दावा किया कि मामला केवल इसलिए दर्ज किया गया क्योंकि वह प्रशांत की बहन हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि एफआईआर उद्देश्य केवल उनके परिवार में चल रहे वैवाहिक विवाद में वित्तीय समझौते के लिए दबाव डालना है।” फरवरी 2025 में हंसिका और उनकी मां को मुंबई सेशन कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई थी। अब वे हाईकोर्ट से FIR रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशांत और मुस्कान के बीच चल रहे तलाक के मामले में उनपर दबाव बनाने के लिए आपराधिक आरोपों का इस्तेमाल किया जा रहा है।