School Holiday: राजस्थान के कई जिलों में बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी करने का आदेश दिया है। राजधानी जयपुर में भी गुरुवार, 16 जनवरी को अवकाश है। जबकि 9 से 12 तक के बच्चों की स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहने का आदेश दिया है।
बता दें, बुधवार को जयपुर समेत कई जिलों में बारिश हुई, जिसकी वजह से काफी ठंड पड़ने लगी। बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए जयपुर जिला प्रशासन ने आठवीं तक और कोटा के स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी। वहीं बड़े बच्चों के भी स्कूल समय में परिवर्तन करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: बाड़मेर-जोधपुर से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें समय
कोटा जिले में 4 दिनों का अवकाश
कोटा जिले में कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 5वीं तक के बच्चों की 18 जनवरी तक की छुट्टी कर दी है। वहीं 19 जनवरी को रविवार होने की वजह से यहां 4 दिनों का अवकाश रहेगा।
इन जिलों में रहेगा अवकाश
जयपुर जिले में आठवीं तक बच्चों की 16 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। कोटा में 18 जनवरी तक 5वीं तक के बच्चों की छुट्टी का आदेश है। वहीं चित्तौड़गढ़ कलेक्टर आलोक रंजन ने कक्षा एक से 8 तक के स्टूडेंट्स की 16 और 17 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। जबकि डीग जिले में 8वीं क्लास तक के बच्चों की 16 से 18 जनवरी तक छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: जेडीए की तीसरी आवासीय योजना लॉन्च, जल्दी करें आवेदन; जानें कब निकलेगी लॉटरी
बारिश की वजह से बढ़ी सर्दी
बता दें, बुधवार को जयपुर समेत कोटा, अजमेर, पाली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर के जिलों में बारिश दर्ज की गई। जिसकी वजह से कई जिलों में सर्दी काफी बढ़ गई है। बारिश और सर्दी के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने छुट्टी करने का आदेश दिया है।