Logo
Rajasthan SI Paper Leak Case: एसआई पेपर लीक मामले में कोर्ट ने 10 ट्रेनी एसआई को रिमांड पर भेजा है। इसमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं।

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान में एसआई पेपर लीक मामले में मंगलवार को 10 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने एक आरोपी को 3 दिन और अन्य सभी को 2 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। इसमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य भी शामिल हैं।

एसआई पेपर लीक मामले में कोर्ट ने एक बार फिर सभी आरोपियों को एसओजी रिमांड पर भेज दिया है। एसओजी ने कोर्ट में दलील दी कि बरामद दस्तावेजों के आधार पर आरपीएससी के पूर्व सदस्य रहे बाबूलाल कटारा से अभी और पूछताछ करनी है। हालांकि इस दौरान कोर्ट में आरोपियों के अधिवक्ताओं ने रिमांड पर लेने की बात का विरोध भी किया।

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बड़ा हादसा टला: रेलवे ट्रैक पर बाइक छोड़ भागा युवक, ट्रेन की टक्कर से बाइक मे लगी आग

एसओजी ने कोर्ट से मांगा समय
कोर्ट ने एसओजी की तरफ से दी गई दलीलों आधार पर रिमांड पर लेने की मंजूरी दे दी। वहीं जांच अधिकारी और एसओजी के दूसरे अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। इन्होंने लाखों युवाओं के सपनों के साथ खिलवाड़ किया है। इसलिए हम इसको गम्भीरता से लेकर काम कर रहे हैं। इसके लिए हमें और वक्त चाहिए। 

इन्हें रिमांड पर भेजा
कोर्ट ने एसओजी की दलील पर 10 आरोपियों को रिमांड पर भेजा, जिसमें आरपीएससी के दो पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामू राम राईका भी शामिल हैं। इसके अलावा 5 ट्रेनी एसआई शोभा राईका, मंजू देवी, देवेश राईका, अविनाश पलसानियां और विजेंद्र कुमार को भी रिमांड पर लिया गया है। साथ ही नकल में मदद कराने के आरोप में भी 3 लोग ऋतु शर्मा, अनिल सांखला और अर्जुन राम प्रजापत को भेजा गया है।

5379487