Logo
Rajasthan Weather: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 7 से 9 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बुधवार को कई जिलों में अलर्ट जारी है। 

Rajasthan Weather: राजस्थान में लगातार बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। मंगलावार को भी कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बुधवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 7 से 9 अगस्त तक कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान डीप डिप्रेशन का प्रभाव देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से बुधवार को अजमेर, करौली, अलवर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, दौसा, जयपुर और टोंक के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

इन जिलों में मौसम साफ रहेगा 
प्रदेश में एक ओर भारी बारिश हो रही है। वहीं दूसरी ओर कई जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। जिसमें राजस्थान के जैसलमेर, बांसवाड़ा, चूरू, जालोर, जोधपुर, हनुमानगढ़, बारां, बूंदी, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, झुंझुनूं, डूंगरपुर, झालावाड़, सिरोही, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सीकर, कोटा, उदयपुर, नागौर, बाड़मेर, बीकानेर, पाली और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं।

8 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक 8 अगस्त को भरतपुर, दौसा, अलवर, बारां, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, जयपुर, झालावाड़, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिले में भारी बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ जिलों में अति भारी बारिश हो सकती है।

रेलवे यातायात भी प्रभावित
राजस्थान में भारी बारिश ने रेलवे यातायात को भी प्रभावित कर रखा है। बुधवार को रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। मंगलवार को भी कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था। 

सरकार ने जारी की एडवाइजरी
भारी बारिश को देखते हुए राजस्थान सरकार ने लोगों को सलाह दी है। कि सभी बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति में सतर्क रहें। साथ ही सरकार ने स्थानीय प्रशासन को भी बचाव कार्यों के लिए तत्पर कर दिया है।

5379487