Logo
Kannauj Road Accident : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर शुक्रवार (6 दिसंबर) दोपहर कन्नौज के पास तेज रफ्तार बस पानी टैंकर से भिड़ गई। हादसे में 8 लोगों के मौत हो गई। चित्रकूट और पीलीभीति में 12 लोगों ने जान गंवाई है।  

Kannauj Road Accident : उत्तर प्रदेश में हुए तीन अलग-अलग हादसों में 18 से अधिक मौतें हो गई हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर शुक्रवार (6 दिसंबर) दोपहर कन्नौज के पास तेज रफ्तार बस पानी टैंकर से भिड़ गई। हादसे में 8 लोगों के मौत हो गई। चित्रकूट और पीलीभीति में भी कार एक्सीडेंट हुए हैं, जिनमें 12 लोग जान गंवा चुके हैं। 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यह हादसा कन्नौज जिले के सौरिख के सकरावा क्षेत्र में हुआ है। यात्रियों से भरी डबल डेकर बस यहां अचानक बेकाबू होकर आगे चल रहे वाटर टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। 

पौधों की सिंचाई कर रहा था टैंकर
घायल यात्रियों ने बताया कि टैंकर डिवाइडर में लगे पौधों की सिंचाई कर रहा था। चालक समझ नहीं पाया और पीछे से टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद यात्रियों में अचानक चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें: पीलीभीत में खाईं में गिरी बेकाबू कार, बेटी की चौथ देकर लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत  

38 लोग घायल
घायल यात्री ने बताया कि बस लखनऊ से 11 बजे रवाना हुई थी। एक्सप्रेस-वे पर वह 120-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही थी। टैंकर से टक्कर के बाद दूसरी साइड जा पलटी। हादसे में बस सवार करीब 38 लोग घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: चित्रकूट में ट्रक से टकराई बेकाबू कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, 5 घायल

चित्रकूट और पीलीभीत में 12 की मौत 
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट और पीलीभीत में भी दो भीषण हादसे हुए हैं। दोनों में 6-6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 10 से अधिक लोग घायल हैं। चित्रकूट में प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे छतरपुर के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है। जबकि, पीलीभीति से बेटी की चौथी देकर लौट रहे उत्तराखंड के परिवार की कार खाईं में गिर गई थी। इस हादसे में भी 6 लोगों ने जान गंवाई है। 

5379487