Logo
UP Roadways AC bus fare: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार (25 दिसंबर) को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर बड़ी सौगात दी है। यूपी रोडवेज की एसी बसों का किराया उसने 15 से 20 फीसदी तक कम किया है। नए साल में यह बड़ी राहत है।

UP Roadways AC bus fare: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार (25 दिसंबर) को अटल जयंती पर प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने यूपी रोडवेज की एसी बसों का किराया 15 से 20 फीसदी तक कम किया है। नए साल (New Year) से AC बसों पर सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। लखनऊ से प्रयागराज जाने में 73 रुपए और लखनऊ से वाराणसी जाने में 122 रुपए की बचत होगी। 

2X2 शताब्दी और जनरथ बसों का किराया 

AC बसों का संचालन   पहले अब  बचत
लखनऊ से प्रयागराज 460 387 73
लखनऊ से वाराणसी 712 590 122
लखनऊ से गोरखपुर 718 595  
लखनऊ से दिल्ली 1256 1042  
लखनऊ से आगरा 777 645  
लखनऊ से मथुरा 889 737  

महाकुंभ मेले के लिए घटाया बस किराया 
यूपी रोडवेज के एडिशनल एमडी राम सिंह वर्मा ने बताया, किराया घटाने का निर्णय प्रयागराज महाकुंभ मेले (Prayagraj Mahakumbh Mela) को देखते हुए लिया गया है। सरकार के इस निर्णय से श्रद्धालुओं के साथ आम मुसाफिरों को भी फायदा होगा। महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela) जाने में भी लोगों को आसानी होगी। 

3X2 शताब्दी और जनरथ बसों का किराया 

AC बसों का संचालन   पहले अब  बचत
लखनऊ से प्रयागराज  395 351  
लखनऊ से देवरिया  677 603  
लखनऊ से गोरखपुर 614 547  
लखनऊ से बलिया 941 838  
लखनऊ से डुमरियागंज 396 353  

प्रतिदिन 10 हजार लोगों को फायदा
प्रवक्ता अजीत सिंह ने बताया, यूपी रोडवेज की 700 एसी बसें उत्तर प्रदेश केविभिन्न रूट पर चलती हैं। इनका किराया 10 से 20 प्रतिशत तक कम किया गया है। जिसका फायादा प्रतिदिन यात्रा करने वाले 10 हजार लोगों को होगा।  

यह भी पढ़ें: महिलाओं को मुफ्त सफर, चालक परिचालक समेत स्टाफ को मिलेगी प्रोत्सान राशि 

गत वर्ष भी घटाया गया था किराया 
यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि एसी बसों का किराया गत वर्ष भी कम किया गया था। 16 दिसंबर से 18 फरवरी तक यह किराया कम रहा। इस वर्ष यात्रियों को जनरथ बसों में अब 1.63 रुपए की जगह 1.45 रुपए प्रति किलोमीटर किराया देना पड़ेगा। जबकि, 2.2 जनरथ बसों में 1.93 रुपए प्रति किमी की बजाय 1.60 रुपए यात्री प्रति किमी लिया जाएगा। 

5379487