Amroha Crime News: उत्तरप्रदेश में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है। अमरोहा में शुक्रवार(25 अक्टूबर) को बदमाशों ने कांड कर दिया। 28 बच्चों से भरी स्कूल बस पर दिनदहाड़े 3 नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाश एक किमी तक बस का पीछा कर फायरिंग करते रहे। शुक्र है कि किसी बच्चे को गाली नहीं लगी। ड्राइवर ने समझदारी दिखाकर बस को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर छात्रों की जान बचाई। हादसे के बाद बच्चे खौफ में आ गए। माता-पिता को देखते ही लिपटकर रोने लगे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र की है।
बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था ड्राइवर
गजरौला थाना क्षेत्र के वैन नंगला माफी गांव से बच्चों को बस में बैठाकर ड्राइवर मोंटी स्कूल की ओर जा रहा था। शुक्रवार 7.30 बजे रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगाकर बस को रोका। तमंचे से हमला किया, जिसके बाद मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा। बस में सवार 28 बच्चे खबरा गए। बस का पीछा कर रहे बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया।
माता-पिता से लिपटकर रोने लगे बच्चे
बदमाश एक किमी तक बस का पीछा कर फायरिंग करते रहे। गोली की आवाज सुनकर बस में सवार छात्र-छात्राएं बुरी तरह सहम गए। ड्राइवर ने सुरक्षित स्थान पर बस पहुंचाकर बच्चों की जान बचाई। सूचना पर पुलिस और परिजन पहुंचे। माता-पिता के पहुंचते ही बच्चे उसने लिपटकर रोने लगे। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। बस गजरौला ब्लॉक प्रमुख पति और भाजपा नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह की बताई जा रही है।
मोंटी बोला-तीन दिन पहले हुआ था विवाद
बस चालक मोंटी ने पुलिस को बताया कि 3 दिन पहले उसका स्कूटी सवार 3 युवकों से विवाद हुआ था। युवकों ने परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। मोंटी का दावा है कि उन्हीं तीन युवकों ने बस पर फायरिंग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।