Logo
Mathura BJP leader Death: मथुरा से 50 किमी दूर कोसी नेशनल हाईवे पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश चौधरी का मुनि होटल है। सोमवार सुबह 3 बजे वह कुर्सी में बैठे बैठे लुढ़क गए। होटल के दो कर्मचारियों की हालत भी गंभीर है।

Mathura BJP Leader Death: उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार को भाजपा नेता की होटल में मौत हो गई। परिजनों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज आया है। जिसमें वह कुर्सी पर बैठे-बैठे नीचे लुढ़क गए और फिर उठ नहीं पाए। होटल के 2 कर्मचारियों की हालत भी गंभीर है। जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।  

मथुरा से 50 किमी दूर कोसी नेशनल हाईवे पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश चौधरी का मुनि होटल है। नरेश का घर भी होटल से चंद दूरी पर है। रविवार रात 10 बजे वह घर से होटल पहुंचे। देर रात 3 बजे उनकी मौत हो गई। CCTV फुटेज में वह तड़पते हुए दिखाई दे रहे हैं।  

मुनि होटल आमतौर पर सुबह 4 बजे खुल जाता था, लेकिन सोमवार को 6 बजे तक नहीं खुला। पास में रहने वाले युवक ने शीशे से झांककर देखा तो नरेश चौधरी व होटल के दो कर्मचारी जमीन पर गिरे पड़े थे। उसने पुलिस और परिवार को सूचना दी। परिजन आए और तीनों को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने नरेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि कर्मचारी संतोष और मोहन की हालत गंभीर बताई। 

jindal steel jindal logo
5379487