Logo
सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का जायज़ा लेने के बाद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निरीक्षण करने जाएंगे।

UP Politics: अयोध्या में भव्य राम मंदिर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।  ऐसे में राम मंदिर निर्मण से लेकर तमाम विकास के कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज यानी गुरूवार को अयोध्या (Ayodhya) आ रहे हैं। इस दौरान वे रामलला की पूजा अर्चना करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे।  

विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 11.30 बजे अयोध्या में राम कथा पार्क हेलीपैड पहुंचेंगे।  यहां से वो सीधा हनुमानगढ़ी के लिए रवाना होंगे। हनुमानगढ़ी में मुख्यमंत्री पूजा करेंगे। इसके बाद वो 11.50 बजे राम लला के दर्शन करेंगे। दोपहर 12 बजे राम मंदिर निर्माण का अवलोकन किया जाएगा। एक बजे तक सीएम योगी आदित्यनाथ राम मंदिर और अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।

Yogi Adityanath
 

विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम 
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ विकास कार्यों का जायज़ा लेने के बाद  रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का निरीक्षण करने जाएंगे।  बता दें, अयोध्या में बने रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से ही लोगों को भगवान राम की नगरी की झलक मिलनी शुरू हो जाएगी।  यहां राम मंदिर के निर्माण कार्यों के साथ-साथ अयोध्या में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लेंगे।  इसके साथ ही समीक्षा बैठक भी होगी। 

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में 4000 जुटेंगे भक्त
गौरतलब है कि राम मंदिर का प्रथम तल और मंदिर का गर्भगृह लगभग बनकर तैयार हो चुका है। फ़िनिशिंग का काम चल रहा है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।  राम मंदिर के निर्माण कार्य में करीब साढ़े तीन हजार श्रमिक दिन रात काम पर लगे हुए हैं। अलग-अलग राज्यों से लाए गए पत्थरों से भगवान रामलला की तीन मूर्तियां बनाई जा रही है। बताया जा रहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के में 4000 संतों समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी नामी हस्तियां शामिल होंगे। 

अयोध्या पहुंचे सीएम, रामलला का किया दर्शन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को अयोध्या पहुंचे, सीएम योगी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किया। इसके बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई।
करीब साढ़े चार घंटे नगर में रहने के दौरान वह यहां चल रही प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों की समीक्षा की। और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। 
 

5379487