Logo
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी निहारिका सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने निवेश में धोखाधड़ी के कथित मामले में निहारिका सिंह की करीब दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है।

लखनऊ। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी निहारिका सिंह की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने निवेश में धोखाधड़ी के कथित मामले में निहारिका सिंह की करीब दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त की है। निहारिका आईएफएस अजीत कुमार गुप्ता की पत्नी हैं। ईडी ने अजीत को अनी बुलियन इंडस्ट्रीज घोटाले का सरगना बताया है। मामले में निहारिका की संलिप्तता सामने आई थी। ईडी ने जांच के बाद आईएफएस निहारिका के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की है। 

इंडोनेशिया के बाली द्वीप स्थित वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं निहारिका 
निहारिका सिंह की जब्त की गई संपत्तियां में बैंक बैलेंस, फिक्स्ड डिपॉजिट व बाराबंकी स्थित उनकी कृषि भूमि शामिल है। इस कार्रवाई के बाद मामले में अब तक 9.10 करोड़ संपत्तियां अस्थायी तौर पर जब्त की जा चुकी हैं। निहारिका वर्तमान में इंडोनेशिया के बाली द्वीप स्थित वाणिज्यिक दूतावास में तैनात हैं। धोखाधड़ी के इस मामले को लेकर उनसे लगातार पूछताछ की जा रही थी। विदेश विभाग से अनुरोध के बाद ईडी ने पिछले दिनों निहारिका सिंह को पूछताछ के लिए  लखनऊ बुलाया था।

40 फीसदी रिटर्न का लालच देकर कराया था निवेश 
ईडी के मुताबिक, मेसर्स एनी बुलियन इंडस्ट्रीज लिमटेड के मुख्य कर्ताधर्ता आईएफएस अजीत कुमार हैं। उन्होंने अलग अलग सैकड़ों लोगों को लालच देकर कंपनी में निवेश कराया था। निवेशकों को 20 से 40 फीसदी रिटर्न का लालच दिया गया था, लेकिन बाद में वादाअनुसार रिटर्न नहीं मिला। कई लोगों की सम्मपत्ति भी डूब गई। जिस पर निवेशकों ने यूपी पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस पड़ताल में मनी लांड्रिंग का मामला सामने आया। लिहाजा, मामला प्रवर्तन निदेशलय को सौंपा गया था। ईडी इससे पहले लखनऊ, अमेठी व दिल्ली में मौजूद आईएफएस अजीत कुमार की संपत्तियां जब्त कर चुका है। 

5379487