Logo
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सीमांत इलाके में विसुही नदी के पास गौ हत्या में शामिल दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Uttar pradesh News: बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सीमांत इलाके में विसुही नदी के पास गौ हत्या में शामिल दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दो दिन पूर्व हुई थी घटना
दो दिन पूर्व बीकापुर कोतवाली और हैदरगंज थाना क्षेत्र के सीमा पर गौ हत्या की वारदात हुई थी। इस घटना के बाद से काफी तनाव बढ़ गया था। हिंदूवादी संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई और विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल बीकापुर कोतवाली में रिपोर्ट पंजीकृत कराई गई थी।

एक आरोपी हुआ घायल
रविवार को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक अभियुक्त घायल हो गया। आरोपियों के पास से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। आरोपियों का नाम मोहम्मद मुस्तफा उर्फ चांद बाबू व मोहम्मद जमील है। जिसमें चांद बाबू को पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया
सीओ बीकापुर सुरेंद्र सिंह बताया कि मामले की तफ्तीश में जुटी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच माता प्रसाद इण्टर कालेज विट्ठलपुर चन्दौली निधियावा के पास मुठभेड हुई है। गोवध निवारण व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित आरोपी मो. मुस्तफा उर्फ चांद बाबू निवासी ग्राम माझां सोनौरा थाना हैदरगंज और मो. जमील निवासी बरावं थाना बल्दीराय, सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस को एक बाइक और तमंचा कारतूस मिला है। आरोपी चांद बाबू के खिलाफ विभिन्न मामलों के 8 तथा मो0 जमील के खिलाफ 3 मामले पहले से दर्ज मिले हैं।

5379487