Logo
Farmer Slapped Tehsildar In Firozabad: फिरोजाबाद के नगला तुर्सी गांव में दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। अवैध कब्जे की शिकायत पर जसराना तहसीलदार लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे थे। समझाइश के दौरान किसान ने थप्पड़ जड़ दिया।  

Farmer Slapped Tehsildar In Firozabad: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक किसान ने जमीन विवाद सुलझाने पहुंचे तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। उसने राजस्व टीम से भी अभद्रता की है। पुलिस ने ममाले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसडीएम के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया।

वीडियो देखें...

घटनाक्रम जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव का है। यहां दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद है। एक पक्ष ने अवैध कब्जे की शिकायत की थी। जिसके समाधान के लिए जसराना तहसीलदार लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव आए थे। 

राजस्ट टीम को देखकर दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र व वीरेश्वर भी मौके पर पहुंचे गए और हंगामा करने लगे। तहसीलदार ने विवाद करने से रोका तो उनसे ही अभद्रता करने लगे। और देखते ही देखते हाथापाई कर दी।

तहसीलदार से हाथापाई के बाद राजस्व टीम सकते में आ गई। और मामले की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उनके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर एसडीएम के सामने पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

तहसीलदार लालता प्रसाद ने बताया कि विवाद सुलझाने के लिए वह नगल तुर्सी गांव गए थे। इस दौरान दो आरोपी हाथापाई करने लगे। जिन्हें पड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी अंजिश कुमार सिंह ने बताया, लेखपाल की तहरीर पर शांति भंग की कार्रवाई की है।  

5379487