Logo
भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम एयरपोर्ट में ट्रायल रन हुआ। शुक्रवार को पहली फ्लाइट सिविल एविएशन के अफसरों को लेकर उतरी। 30 दिसंबर को पीएम मोदी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।

लखनऊ। अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को पहली लैडिंग हुई। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले शुक्रवार को एक फ्लाइट सिविल एविएशन के अधिकारियों को लेकर उतरी। ट्रायल रन के जरिए व्यवस्थाओं की जांच परख की गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया फ्लाइट का ट्रायल रन सफल रहा। 

95 फीसदी पूरा हो गया निर्माण 
श्रीराम जन्मभूमि अध्योध्या में भव्य राम मंदिर के साथ अंतर राष्ट्रीय स्तर का एयर पोर्ट भी बनाया जा रहा है। एयरपोर्ट का निर्माण लगभग 95 फीसदी पूरी हो गया है। 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इससे पहले श्रीराम एयरपोर्ट अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर की उड़ानें शुरू करने की तैयारी है।  

अयोध्या एयरपोर्ट: 350 करोड़ की लागत से अपडेशन  
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 350 करोड़ रुपए की लागत से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के रनवे और अन्य सुविधाओं को अपडेट किया है। अयोध्या में अब एयरपोर्ट पर A-321/B-737 प्लेन आसानी से लैंडिंग और टेकऑफ कर सकते हैं। डीजीसीए की ओर से 14 दिसंबर को एयरोड्रोम लाइसेंस इश्यू किया जा चुका है।

मंदिर के लुक में स्टेशन तैयार, चलेंगी एक हजार ट्रेनें 
रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड सर्वसुविधा युक्त बनाए गए हैं। रेलवे स्टेशन को मंदिर के लुक में तैयार किया गया है। यहां भोपाल, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर व लखनऊ सहित देश के कई इलाकों से लगभग एक हजार ट्रेनें चलाई जानी हैं। अयोध्या में अंतर राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है।

5379487