Logo
उत्तरप्रदेश वासियों के अच्छी खबर है। मुरादाबाद हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। मंत्री धर्मपाल सिंह ने 10 अगस्त को झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। 325 किमी का सफर 75 मिनट में पूरा होगा। किराया 1348 रुपए है।

Moradabad to Lucknow Flight: मुरादाबाद वासियों का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। 10 साल बाद हवाई उड़ान का सपना साकार हुआ। मुरादाबाद हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू हो गई है। यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने 10 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा का शुभारंभ किया। पुजारी ने मंत्रोच्चार के बाद फ्लाइट में स्वास्तिक बनाया। इसके बाद 19 सीटर विमान मुरादाबाद से 19 पैसेंजर को लेकर लखनऊ के लिए उड़ान भरी। एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने वाटर कैनन सैल्यूट देकर फ्लाइट का स्वागत किया। अब मुरादाबाद से लखनऊ का हवाई सफर 75 मिनट में पूरा होगा। किराया 1348 रुपए रखा है।

हफ्ते में तीन दिन उड़ेगा विमान 
मुरादाबाद से लखनऊ के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को फ्लाइट सेवा मिलेगी। सुबह 9:35 बजे मुरादाबाद से फ्लाइट टेक ऑफ करेगी। 75 मिनट बाद सुबह 10:50 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। मुरादाबाद से लखनऊ का किराया प्रति व्यक्ति 1348 रुपए है। लखनऊ से मुरादाबाद की दूरी 325 किमी है। लखनऊ ये भारत के महानगरों समेत दुबई, सिंगापुर के लिए भी फ्लाइट मिल जाएगी।

जानें कैसे शुरू हो पाई फ्लाइट 
2014 में योगी सरकार और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच मुरादाबाद की हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने के लिए MoU साइन हुआ था। इसे एयरपोर्ट में बदलने में 7 साल लग गए। इसके बाद तमाम बिंदुओं पर DGCA ने आपत्तियां लगाईं। सभी NOC लेने और आपत्तियां दूर करने में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को 2 साल लग गए। 17 नवंबर 2023 को DGCA की ओर से उड़ान का लाइसेंस जारी हुआ। 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। 10 अगस्त 2024 को फ्लाइट शुरू हुई।

5379487