Logo
UP Roadways Raksha Bandhan Gift : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस यात्रा कराने और स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। फ्री यात्रा की सुविधा 19 और 20 अगस्त को ही मिलेगी।

UP Roadways Raksha Bandhan Gift : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं को रक्षाबंधन गिफ्ट देने जा रही है। रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेज की बसों में बहनों से किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाएं इस दौरान दो दिन 19 और 20 अगस्त को मुफ्त सफर कर सकेंगी। परिचालक उन्हें टिकट तो देंगे, लेकिन उस पर किराया शून्य होगा। सफर के दौरान महिलाओं के साथ पुरुष होंगे तो उन्हें किराया देना होगा। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर बस चालक और परिचालक की छुटि्टयां निरस्त कर दी है। साथ ही बसें दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि, ब्रेकडाउन जैसी समस्या न हो। 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने रक्षाबंधन पर स्टाफ को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। आरएम गौरव वर्मा ने बताया कि चालक-परिचालक रक्षाबंधन पर्व पर अतिरिक्त बस चलाते हैं तो उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। 

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि 17 से 22 अगस्त तक बसों का अधिक से अधिक संचालन किया जाएगा। ताकि, लोगों को रक्षाबंधन पर आवागमन में असुविधा न हो। इस दौरान सभी बसें ऑनरोड रहेंगी। अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। बिना सूचना के कोई भी अधिकारी कार्य स्थल नहीं छोड़ेगा।

प्रोत्साहन राशि के लिए जरूरी शर्तें 

  • यूपी रोडवेज के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि चालक और परिचालक यदि 1800 किमी बस चलाएंगे तो उन्हें 1200 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाएंगे। इससे अधिक चलने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त राशि दी जाएगी। 
  • डिपो और क्षेत्रीय कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारी इस दौरान उपस्थित होते हैं तो उन्हें एकमुश्त 500 रुपए दिए जाएंगे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बस संचालन में उपयोगिता कम आने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। 
     
5379487