Logo
Ayodhya Ram Mandir model in Gorkhpur: गोरखपुर में शास्त्री चौक में फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाने वाले युवा ने दोस्त के साथ मिलकर 10.50 लाख में खरीदी थी मशीन

Ayodhya Ram Mandir model in Gorkhpur:  श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में उत्सव का माहौल है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई राभक्ति में लीन है। कोई मीलों पैदल चलकर अयोध्या पहुंच रहा है तो कोई अन्न-जल त्यागकर रामलला की आराधना में व्यस्त है। लेकिन गोरखपुर के दो युवा उद्यमियों ने आस्था और उल्लास के इस मौके को व्यवसायिक अवसर के रूप में लिया। सूझबूझ और कारोबारी समझ के चलते आज वह हर दिन हजारों रुपए का मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं। अन्य युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। 

गोरखपुर में शास्त्री चौक के पास फोटो फ्रेमिंग की दुकान चलाने वाले अभिषेक पांडेय ने बताया कि राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की डेट तय होने के बाद से भगवान राम की मूर्तियों, कटआउट और तस्वीरों की डिमांड अचानक बढ़ गई थी। थ्रीडी कट आउट की सर्वाधिक डिमांड देखने को मिल रही थी, जिस कारण हम लोगों ने सीओ-2 लेजर कटिंग मशीन खरीदने का निर्णय लिया था। दोस्त विकास श्रीवास्तव की मदद से भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के मॉडल बनाकर बेचने लगे 

550 से 10 हजार तक कीमत 
विकास श्रीवास्तव ने बताया, मशीन का उपयोग कस्टमाइज गिफ्ट, दूल्हे-दुल्हन का कटआउट सहित अन्य कार्य में होता है। लेकिन माहौल को देखते हुए मंदिर के थ्रीडी मॉडल बनाने का निर्णय लिया। एक मॉडल बनाने में दो से ढाई घंटे लगते हैं। टू-डी मॉडल 550 से 1800 रुपए और थ्रीडी मॉडल 2,500 से 10,000 रुपए में बिकते हैं। 

दो माह में बेच डाले 1400 मॉडल 
राम मंदिर का मॉडल बनाने वाले अभिषेक पांडेय और विकास श्रीवास्तव ने बताया कि डिमांड बहुत है। दो माह के अंदर वह 1400 मॉडल बेच चुके हैं। पांच कारीगरों सहित सात लोगों को इस कार्य में लगाया है, लेकिन गोरखपुर और इसके आसपास के जिलों में डिमांड पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 

Ram mandir model
Ram mandir model

राजस्थान के कोटा में भी थ्रीडी मॉडल बना रहे दो भाई 
राजस्थान के कोटा में अयोध्या राम मंदिर का 3D मॉडल तैयार कर दो भाई चर्चा किया है। इस मॉडल की डिमांड विदेशों तक में हो रही है। कोटा छावनी की  बंगाली कॉलोनी में रहने वाले हार्दिक पटेल और उसके भाई और हर्ष पटेल यह डिजाइन कम्प्यूटर से तैयार करते हैं।  

5379487