Hathras Satsang Accident: हाथरस सत्संग हादसे में 121 श्रद्घालुओं की मौत मामले में बाबा नारायण साकार हरि गुरुवार, 10 अक्टूबर को न्यायिक आयोग के सामने पेश हुए। बाबा की सुरक्षा में भारी सुरक्षा पुलिस बल तैनात किया गया था। उनके लिए बाजार भी बंद करा दिया गया था। बाबा नारायण हरि भाजपा का झंडा लगी सफेद फॉर्च्यूनर से न्यायिक आयोग पहुंचे।
दरअसल, हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के फुलरई मुगलगढ़ी गांव में चार माह पहले नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी। उनकी चरण रज लेने की होड़ में यह हादसा हुआ था। पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन बाबा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है।
वीडियो देखें
हाथरस सत्संग हादस याद है न....भूल गए हों पुरानी खबरें पढ़िएगा...120 से ज्यादा मौतें हुईं थीं। मीडिया ने विपक्ष को घेरा और सरकार के कसीदे पढ़े, लेकिन आज बाबा नारायण दास को कौन प्रोटेक्ट कर रहा, पुलिस तो ठीक बाजार भी बंद करा दिया....। pic.twitter.com/67nwszJgRu
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) October 10, 2024
FIR में नहीं बाबा का नाम
मामले में मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर सहित 11 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, प्राण घातक हमला करने, बंधक बनाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज है। बाबा नरायण हरि का नाम नहीं है। सत्संग में ढाई लाख लोग जुटे थे। 1 अक्टूबर को पुलिस ने 3200 पेज की चार्जशीट पेश की है।
यह भी पढ़ें: हाथरस घटना पर आचार्य सत्येंद्र दास का बड़ा बयान: बोले-भोले बाबा अपराधी माने गए हैं, उनको जेल होना चाहिए
यह लोग गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर, मुकेश कुमार, मेघ सिंह, मंजू यादव, मंजू देवी, राम लड़ेते, उपेंद्र सिंह, राम प्रकाश शाक्य, संजू कुमार, दुर्वेश कुमार और दलवीर सिंह को गिरफ्तार किया है। मंजू देवी और मंजू यादव को जमानत मिल गई है।