Holi Special Train: ट्रेनों में कन्फर्म टिकट न मिल पाने से होली पर घर पहुंचना मुश्किल हो रहा है। जनरल डिब्बे से लेकर स्लीपर और एसी कोच तक हर जगह सीट के लिए लंबी बेटिंग है। यात्रियों को इस समस्या से राहत देने रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की है। साथ ही कुछ ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं। मुंबई-दिल्ली, सूरत, बड़ोदरा और पंजाब से वाराणसी-गोरखपुर के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि होली पर 16 स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं, जो यात्रियों को काफी राहत देंगी। रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।
UP के लिए विभिन्न शहरों से शुरू की गईं स्पेशल ट्रेन
- 09195/09196 बड़ोदरा-मऊ होली सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 व 30 मार्च को वड़ोदरा से और मऊ से 24 व 31 मार्च को दो फेर लगाएगी। ट्रेन 09195 शाम 7 बजे खुलेगी और दूसरे दिन आगरा फोर्ट, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और सुल्तानपुर होते हुए शाम 7.05 बजे कैंट स्टेशन व रात 8.45 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी।
- 09061/09062 वलसाड-बरौनी होली स्पेशल ट्रेन 19 मार्च को बलसाड और 21 मार्च को बरौनी से रवाना होगी। ट्रेन (09061) सुबह 2.15 बजे वलसाड से निकलेगी और सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद होते हुए दूसरे दिन कानपुर पहुंचेगी। यहां से लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी होते हुए सुबह 10.10 बजे कैंट स्टेशन और शाम 6 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
- 08795/08796 दुर्ग-छपरा होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को दुर्ग और 26 मार्च को छपरा से रवाना होगी। ट्रेन 08795 22 मार्च को दुर्ग से रात 10.20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन प्रयागराज से दोपहर 12.05 बजे पहुंचेगी। बनारस स्टेशन पर यह ट्रेन दोपहर 1.50 बजे छूटकर शाम 6.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
MP से UP-बिहार के लिए 6 स्पेशल ट्रेन
पश्चिम मध्य रेलवे ने भी यूपी-बिहार के लिए मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों (स्टेशनों) से तीन जोड़ी ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेनें प्रयागराज, झांसी, बनारस और मुंबई सहित उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न शहरों की यात्रा सुगम बनाएंगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...