Logo
Jaunpur Crime:उत्तरप्रदेश के जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरिंदे ने तलवार से ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर काट दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़कर आई और सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई।

Jaunpur Crime: जौनपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बुधवार (30 अक्टूबर) को जमीन विवाद को लेकर रिटायर्ड दरोगा ने बेटे के साथ मिलकर ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या कर दी। घर के बाहर कर ब्रश रहे 16 साल के खिलाड़ी का पड़ोसी ने तलवार से सिर काटकर अलग कर दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़कर आई। सिर कटा धड़ देखकर चीखकर बिलखने लगी। बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस पहुंची। रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया। 

जानें पूरा मामला 
गौराबादशाहपुर थाने के कबीरूद्दीनपुर गांव में रहने वाला अनुराग यादव घर का इकलौता बेटा था। शनिवार को समाज की जमीन पर उगी घास को अनुराग छील रहा था। तभी पड़ोसी रिटायर्ड दरोगा लालता यादव और उसका बेटा रमेश यादव से अनुराग की कहासुनी हो गई। पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था। पिता-पुत्र इस बात को खुन्नस मान बैठे। बुधवार (30 अक्टूबर) को दोनों तलवार लेकर अनुराग को मरने पहुंचे।

लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन 
अनुराग यादव घर के बाहर ब्रश कर रहा था। बाप-बेटे को देखकर अनुराग बचने के लिए भागा तो आरोपी पीछे दौड़े। रमेश ने तलवार से अनुराग का गला काट दिया। बेटे की चीख सुनकर मां दौड़ती हुई बाहर आई तो बेटे का सिर कटा धड़ देखकर बेहोश हो गई। होश आने के बाद बेटे का सिर सीने से लगाकर रोती रही। घटना के बाद गुस्साए लोग सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन किया। लोगों का विरोध देखकर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और मामले का शांत कराया।

पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। 40 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी रमेश और लालता ने अनुराग की हत्या की है। मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी।  

12वीं में पढ़ता था अनुराग 
अनुराग यादव राज कॉलेज इंटर में 12वीं में पढ़ता था। अनुराग ने ताइक्वांडो में हाल ही में नोएडा में हुई ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसके अलावा, इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। 

5379487