Logo
Jhansi slap video: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। मऊरानीपुर थाने के अंदर इंस्पेक्टर ने युवक को 10-15 थप्पड़ जड़े। बुधवार (18 दिसंबर) को वीडियो देखने के बाद SSP ने इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया।  

Jhansi slap video: उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दोस्त के साथ पैरवी करने थाने पहुंचे युवक पर इंस्पेक्टर भड़क गया। इंस्पेक्टर ने मऊरानीपुर थाने के अंदर ही युवक को 10 से 15 बार थप्पड़ जड़े। युवक छोड़ देने की गुजारिश करता रहा लेकिन इंस्पेक्टर उसे पीटता रहा। थप्पड़ मारने का वीडियो बुधवार (18 दिसंबर) को सामने आया तो SSP ने इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को सस्पेंड कर दिया। 

जानें पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, एक माह पहले युवक अपने दोस्त की पैरवी करने मऊरानीपुर थाने गया था। थाने में पुलिस और दोस्त के बीच में बोलने पर इंस्पेक्टर भड़क गया और थाने के अंदर युवक को पीट दिया। इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप ने युवक को 10-15 थप्पड़ मारे। पीटने के बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर कमरे में बंद कर दिया। 20 मिनट बाद युवक को छोड़ा गया।

इसे भी पढ़ें:  UP के झांसी में बड़ी वारदात : घर में घुसकर पति-पत्नी को तलवार से काटा, दम तोड़ने तक हमले करता रहा बदमाश

ASP ने इंस्पेक्टर को किया निलंबित 
घटना का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी गोपीनाथ सोनी ने तुरंत संज्ञान लिया और इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप को निलंबित कर दिया। सुधाकर मऊरानीपुर थाने के अतिरिक्त प्रभारी के पद पर तैनात थे। इंस्पेक्टर सुधाकर की विभागीय जांच कराई जा रही है।   

लोगों में काफी गुस्सा 
वीडियो में दिख रहा है कि इंस्पेक्टर सुधाकर कश्यप लिखा-पढ़ी कर रहे थे। इसी बीच पैरवी करने आए युवक पर सुधाकर भड़क गए और युवक को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़े। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है। लोग पुलिस अधिकारी के इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

5379487