Logo
Ashish Patel Vs Pallavi Patel: यूपी के मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार (18 दिसंबर) को अफसरशाही पर बड़ा हमला बोला है। X पर पोस्ट लिखकर कहा, सूचना विभाग के कुछ अधिकारी मंत्रियों का चरित्र हनन करने में जुटे हैं।

Ashish Patel Vs Pallavi Patel: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने अफसरशाही और साजिश रचने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। बुधवार (18 दिसंबर) को X पर पोस्ट लिखकर उन्होंने कहा, सूचना विभाग के जिन अफसरों की जिम्मेदारी सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है, वह मंत्रियों का चरित्र हनन करने में जुटे हैं। लेकिन मैं झुकने वालों में नहीं, लड़ने वालों में हूं। कोई कंकड़ उछालेगा तो पत्थर से जवाब दूंगा। 

पल्लवी पटेल ने दिया धरना 
दरअसल, अपना दल कमेराबादी की नेता और सपा विधायक विधायक पल्लवी पटेल ने मंत्री आशीष पटेल पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। आशीष को आशंका है कि सरकार के कुछ लोग ही उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। पल्लवी पटेल को आधी अधूरी जानकारी देकर उनके खिलाफ उसका रहे हैं। 

सरदार पटेल का वंशज हूं
मंत्री आशीष पटेल ने बुधवार को X पर वीडियो और जरूरी तथ्य पेश शेयर करते हुए न सिर्फ आरोपों का जवाब दिया, बल्कि साजिश रचने वालों को सख्त लहजे में जवाब दिया है। लिखा-साजिशों के जाल बुनते रहिए, मैं डरने वालों में नहीं हूं। सरदार पटेल का वंशज हूं और मुकाबला करना मेरी फितरत में है। 

मंत्री आशीष पटेल ने लिखा-

  • धरनारत विधायक के साथ धरने पर बैठे और किसी बाहरी व्यक्ति से लगातार निर्देश प्राप्त कर रहे दो व्यक्ति कौन थे, जो उस समय देर रात राज्य के सबसे सुरक्षित परिसर विधानसभा में मौजूद थे। जहां सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद परिंदा भी पर नहीं मार सकता? किस पुलिस अधिकारी ने सारे नियमों को ताक पर रखकर इन्हें विधानसभा परिसर में आने की अनुमति दी?
  • 1700 करोड़ के बजट वाले राज्य के सूचना विभाग का काम मोदी और योगी सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की है, लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी अपनी ही सरकार के मंत्रियों का चरित्र हनन करने में जुटे हैं। क्या इनका काम मंत्रियों पर झूठे आरोपों को रोकने की बजाय शह देना है। आशीष पटेल ने अधूरे तथ्य उपलब्ध कराकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया है। 
  • मंत्री आशीष पटेल ने साजिश रचने वालों को सख्त हिदायत दी है। कहा, मैं विधायक योगेश वर्मा नहीं हूं, जो थप्पड़ खाने और अपमानित होने के बाद भी चुप रह गए। मैं सरदार पटेल का वंशज हूं। डरना नहीं, मुकाबला करना मेरी फितरत है। कोई कंकड़ फेंकेगा तो पत्थर से जवाब मिलेगा।
  • आशीष पटेल ने आगे लिखा, कोई कितनी भी साजिश रचे और चरित्रहनन की कोशिश करे। अपना दल (एस) सामाजिक न्याय से जुड़े मामले उठाते रहेगा। इसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़े। 69 हजार शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का मामला हो या अन्य मामले। हमारी पार्टी पूरी मजबूती से मामलों को उठाते रहेगी। सामाजिक न्याय की आवाज दबने नहीं देंगे। 

यह भी पढ़ें: 526 किमी लंबे कॉरिडोर का काम शुरू; भोपाल से कानपुर तक 120 KM की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

कौन हैं आशीष पटेल ?
आशीष पटेल अपना दल S की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति हैं। यूपी की योगी सरकार में आशीष तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। अनुप्रिया की बहन और अपना दल (कमेराबादी) की नेता पल्लवी पटेल ने तकनीकी शिक्षा में शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। सरकार से मामले की जांच कराने की मांग करते हुए मंगलवार को उन्होंने विधानसभा के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना दिया था। मंत्री आशीष पटेल ने उनके आरोपों को साजिश बताते हुए अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। 

5379487