Kushinagar Fake Currency: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में नकली नोट का बड़ा करोबार पकड़ाया। पुलिस ने मामले में सपा नेता समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जाली नोटों की तस्करी यूपी-बिहार से लेकर नेपाल तक करते थे। गैंग का सरगना रफी खान उर्फ बबलू सामाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव है। सीमावर्ती इलाकों में उसका बड़ा नेटवर्क है।
#WATCH | SP Kushinagar, Santosh Mishra says, "In Kushinagar district, a gang dealing in fake currency notes has been busted. A total of 10 people have been arrested. More than 6.5 lakh fake currency notes, over Rs 1 Lakh cash, 10 country-made pistols, 30 live bullets and 12 used… https://t.co/H1UXYMhu2n pic.twitter.com/AkHGNyvQIT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2024
यह आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जिन 10 आरोपियों को पकड़ा है, उनमें औरंगजेब, मोहम्मद रफी, नौशाद खान, शेख जमालुद्दीन, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, मोहम्मद रफीक उर्फ बबलू खान, रेहान खान उर्फ सद्दाम, हाशिम खान और सिराज हशमती शामिल हैं। नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Kushinagar Police busted a gang dealing in fake currency notes, the gang had movement in Nepal too.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 24, 2024
(Video: Police media cell) pic.twitter.com/TIRAm2mCH0
बिहार में रहने वाले 4 आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि मामले में बिहार के सिवान निवासी जितेंद्र यादव, गोपालगंज निवासी मनीष कुमार और कमरुद्दीन समेत 4 आरोपी अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का इतिहास: किसकी सरकार में सर्वाधिक हुए एनकाउंटर...योगी, मायावती या मुलायम? जानें
5.62 लाख नकली नोट भी बरामद
पुलिस ने कुशीनगर के तमकुहीराज क्षेत्र में दबिश देकर नकली नोटों छापने वाले स्कैनर-प्रिंटर समेत करीब 5.62 लाख की करेंसी बरामद की है। इनमें 1.10 लाख के असली नोट और 3000 नेपाली मुद्रा भी शामिल है। इसके अलावा आरोपियों से 10 देसी तमंचा, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 भारतीय सिम बरामद किया है। सभी सिम फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीदे गए हैं। पुलिस ने बताया, पूरा कारोबार सपा नेता मोहम्मद रफ़ीक खान उर्फ बबलू की सरपरस्ती में चल रहा था।