PM Modi Barabanki Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार 17 मई को बाराबंकी और फ़तेहपुर में चुनावी रैली संबोधित की। इस दौरान दावा किया कि सपा-कांग्रेस वाले सत्ता में आए तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।
PM Modi Fatehpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़तेहपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, INDI गठबंधन का टायर पहले दिन से पंचर है। वह बहुत आगे नहीं जाने वाला। एक न एक दिन उसका भट्ठा बैठना ही था और वह बैठ गया। पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस ने इज़्ज़त बचाने के लिए 'मिशन 50' रखा है। कुछ भी करके वह 50 सीटें जीतना चाहती है। इसी के लिए इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं।
वीडियो देखें ...
जनता-जनार्दन ने 4 चरणों की वोटिंग में ही सपा-कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के परिवारजनों का उत्साह बता रहा है कि भाजपा-एनडीए जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा है।https://t.co/fk7TU8RuTL
PM मोदी बोले-समाजवादी शहजादे का दिल टूट गया
PM Modi Barabanki Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। यह सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस उनके आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमा बह गए।
वीडियो देखें ...
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उमड़ा ये जनसागर बता रहा है कि जनता-जनार्दन को मोदी की गारंटी, मोदी की मेहनत, मोदी की निष्ठा और मोदी की ईमानदारी पर पूरा विश्वास है।https://t.co/p7OUQRf1g6
प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस वाले सत्ता में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे। अरे भाई योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन ले लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहली बार वोट करने वाले युवा जानते भी नहीं होंगे कि 500 साल के इंतजार के बाद रामलला अयोध्या के भव्य राममंदिर में विराजमान हुए हैं। यह सिर्फ आपके एक वोट से संभव हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा, भाजपा की दमदार सरकार ही क्षेत्र का विकास कर सकती है। यूपी के साथ ही आज पूरा देश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है। INDI गठबंधन ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गया है। समाजवादी शहजादे ने बंगाल वाली नई बुआ की शरण ली है। लेकिन उन्होंने कह दिया, INDI गठबंधन को मैं बाहर से समर्थन करूंगी।
पीएम मोदी ने बताया कि INDI गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर पंजाब में हमारे खिलाफ बोला। पीएम पद के लिए भी सब मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस के शहजादे बोलते हैं, केंद्र की सत्ता में आए तो संपत्ति का सर्वे कराएंगे। आपके लॉकर में जो सोना-चांदी और धन है, उसे लेकर वोट जेहाद करने वालों को दे देंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, सपा और कांग्रेस के लिए उनके वोटबैंक से बढ़कर कुछ भी नहीं है। वह हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं और भाजपा पर आरोप लगाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस वालों ने संविधान का अपमान किया है। डॉ. आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण देने का विरोध करते थे, लेकिन यह लोग धर्म के आधार पर आरक्षण दे रहे हैं। कर्नाटक को कांग्रेस ने तुष्टिकरण की प्रयोगशाला बना दी है।