Mathura Indian Oil Refinery Blast: मथुरा में मंगलवार (12 नवंबर) की रात बड़ा हादसा हो गया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की रिफाइनरी में ब्लास्ट हो गया। तेज धमाके से पूरा इलाका दहल गया। 1 किमी तक धमाके की गूंज सुनाई दी। आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। आग की चपेट में आने से 12 लोग झुलस गए। अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची। आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। शुक्र है कि अभी तक जनहानि की सूचना नहीं है।
40 दिन बाद दोबारा चालू किया प्लांट
मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की रिफाइनरी है। रिफाइनरी के ABU प्लांट को 40 दिन तक शट डाउन के बाद मंगलवार को दोबारा चालू किया गया। रात 8 बजे अचानक तेज ब्लास्ट हुआ। माना जा रहा है कि प्लांट में लीकेज के कारण ब्लास्ट हुआ है। तेज धमाके के साथ प्लांट में आग लग गई। हादसे में प्रोडक्शन मैनेजर राजीव सहित 12 लोग आग में झुलसकर घायल हुए हैं। कुछ घायलों को दिल्ली रेफर किया है। ब्लास्ट कैसे हुआ? कारण जानने के लिए छानबीन की जा रही है।
तीन को दिल्ली किया रेफर
जानकारी के मुताबिक, आग में झुलसे हरिशंकर, इरफान, अजय शर्मा, राजीव कुमार को सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल रेफर किया कर दिया है। परिजन भी एंबुलेंस के साथ दिल्ली भेजे गए हैं।
PRO ने कहा- स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित
मथुरा रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेणु पाठक का कहना है कि रिफाइनरी को शट डाउन के बाद दोबारा चलाना होता है। इस दौरान मदर यूनिट में एक छोटा ब्लास्ट हुआ। इस यूनिट को ABU कहते हैं। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है। 2 लोग 50% से कम झुलसे हैं। 2 लोग 20% झुलसे हैं। 3 लोगों को अपोलो भेजा गया है। 5 लोगों को हमारी यूनिट के अंदर बने हॉस्पिटल में रखा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।