Mathura Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के साथ उनकी दोनों बेटियां अभिनेत्री ईशा देओल और अहाना देओल भी चुनाव प्रचार करने पहुंचीं। शाम को गृहमंत्री अमित शाह और जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित किया।
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Mathura constituency Hema Malini's daughters Esha Deol and Ahana Deol visit Mathura.
— ANI (@ANI) April 20, 2024
Actress Esha Deol says, "...This place has developed a lot. The heritage and tourism are maintained and preserved here... There are a lot of supporters… pic.twitter.com/dGNNeyR7TD
मथुरा ने विरासत और पर्यटन को संरक्षित किया: ईशा देओल
अभिनेत्री ईशा देओल शनिवार को बहन अहाना के साथ सबसे पहले वृंदावन पहुंचकर बांके बिहारी महाराज के दर्शन किए। इसके बाद मथुरा की गलियों में मां के लिए वोट मांगे। कहा, मथुरा में विरासत और पर्यटन को संरक्षित किया गया है। इस जगह का बहुत विकास हुआ है। मथुरा के लोग चाहते हैं कि मां जीतें और मथुरा में रहें। उन्हें अभी बहुत कुछ करना है। हम युवाओं से मिलकर मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "... मैं भी बचपन से हेमा मालिनी जी का फैन था फिर हेमा जी 2009 में मेरे चुनाव प्रचार में आईं, मुझे नहीं पता था कि हम फिर आमने-सामने चुनाव लड़ेंगे। 15 साल हो गए तो अगर मेरी और हेमा जी की कोई फिल्म बनती तो उसका टाइटल होता '15… pic.twitter.com/VEmfuYt9PR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Addressing a public rally in Mathura, Union Home Minister Amit Shah says, "... On one hand, you have the son of a poor family Narendra Modi, on the other hand, you have Rahul Gandhi who was born with a silver spoon in his mouth. On one hand, you have… pic.twitter.com/Y7b90gQAq1
— ANI (@ANI) April 20, 2024