Mayawati Muzaffarnagar Rally update: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अम्बेडकर जयंती के दिन पश्चिमी यूपी से चुनाव अभियान का आगाज किया। रविवार को उनकी पहली सभा मुजफ्फरनगर में हुई। मायावती ने यहां दलित जाट और मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश की। मायावती ने सत्ता में आने पर पश्चिमी यूपी को अलग स्टेट बनाने की घोषणा भी की है।
#WATCH | Muzaffarnagar, UP: BSP chief Mayawati says, "We will declare Western Uttar Pradesh as a separate state when our government will be formed in the centre, for the development of people of this region." pic.twitter.com/fvGuoXIPcS
— ANI (@ANI) April 14, 2024
#WATCH | Muzaffarnagar, UP: BSP chief Mayawati addresses a public meeting.
She says, "In western UP, the then opposition parties used to say that BSP is against the upper caste. They used to advertise that BSP was against the Jaat community. But you all know, BSP never let any… pic.twitter.com/N9pGeYKBif
— ANI (@ANI) April 14, 2024
राशन नहीं, स्थाई रोजगार से होगा गरीबों का भला
बसपा सरकार में किसानों की हर फसल का वाजिब दाम मिला है। गरीबों का भला 5 किलो राशन देने से नहीं, बल्कि स्थाई रोजगार देने से होगा। धर्म की आड़ में मुसलमानों का शोषण बंद करना होगा। बसपा सरकार में निष्पक्ष भर्तियां हुई हैं। भाजपा की कथनी-करनी में अंतर है।