Logo
Crime News: मुजफ्फरनगर में एक पुलिस वाले ने टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिसवाला रात के समय टीचर से तंबाकू की मांग कर रहा था। टीचर के मना करने पर उसने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चला दी। जिसमें टीचर की मौत हो गई।

Crime News: मुजफ्फरनगर में एक पुलिस वाले ने टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिसवाला रात के समय टीचर से तंबाकू की मांग कर रहा था। टीचर के मना करने पर उसने अपनी सरकारी पिस्टल से गोली चला दी। जिसमें टीचर की मौत हो गई। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस वाले ने कई राउंड गोलियां चलाई।  

यूपी के मुजफ्फरनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में एक पुलिसवाले ने ही टीचर की हत्या कर सनसनी फैला दी। तंबाकू को लेकर शुरू हुआ विवाद हत्या तक पहुंच गया। घटना के दौरान आरोपी पुलिसवाला और टीचर एक साथ कार में ही बैठे हुए थे। कि अचानक से उसने गोली दागनी शुरू कर दी।

तंबाकू को लेकर शुरू हुआ विवाद
वाराणसी से मुजफ्फरनगर के लिए यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा की कॉपी लेकर टीचरों की एक टीम पहुंची। वहां कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। जिसमें एक टीचर धर्मेंद्र कुमार और पुलिसवाला चंद्रप्रकाश एक साथ वाहन में बैठे गए। इसी बीच पुलिसवाले ने उनसे तंबाकू की मांग की। टीचर ने तंबाकू देने से इंकार कर दिया। जिसमें दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में
तंबाकू देने से मना करना पुलिसवाले को नागवाज गुजरा तो उसने अपनी सरकारी पिस्टल निकाली और टीचर के ऊपर कई राउंड गोलियां चला दी। घटना की पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टीचर को इलाज के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक टीचर के शव शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के समय टीम में शामिल सभी लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। यह घटना रविवार 17/18 मार्च की रात की है। 

पुलिस ने बताया 
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि रविवार दिनांक 17/18 मार्च 2024 की रात्रि में लगभग 2 बजे के आसपास थाना सिविल लाइन को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस जानकारी ली, तो पता चला कि वाराणसी से यूपी हाईस्कूल की कॉपी जमा कराने के लिए टीचरों की टीम सुरक्षा गार्डों के साथ मुजफ्फरनगर आई हुई थी। 

कॉलेज का गेट बंद होने के कारण कॉपी नहीं जमा हुई। इस वजह से सभी लोग अपनी गाड़ी बाहर खड़ी करके विश्राम कर रहे थे। इसमें शामिल एक हेड कॉन्स्टेबल चंद्र प्रकाश लगातार तंबाकू मांगने के लिए धर्मेंद्र नामक व्यक्ति को परेशान कर रहा था। टीचर ने जब इस बात पर सहमति नहीं जताई, तो कांस्टेबल ने अपनी पिस्टल से फायर कर दिया। जिसमें धर्मेंद्र की गोली लगने से मौत हो गई।

5379487