Jewar International Airport Noida : उत्तर प्रदेश के नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सोमवार को पहला ट्रायल रन हुआ। ट्रायल रन का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें विमान रनवे दौड़ रहा है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के मुताबिक, जेवर हवाई अड्डे का कॉमर्शियल उद्घाटन अप्रैल 2025 में होना है। जबकि, ट्रायल रन 15 दिसंबर तक चलेगा।
3.9 किमी लंबा रनवे तैयार
नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021 में किया था। यहां 3.9 किमी लंबा और 60 मीटर चौड़ा रनवे का निर्माण पूरा हो चुका है। मार्च लास्ट तक अन्य काम पूरे कर लिए जाएंगे। अप्रैल 2025 से यहां कॉमर्शियल फ्लाइट शुरू कर दी जाएंगी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया। pic.twitter.com/6DnRl3yG0y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
दिल्ली एयरपोर्ट का कम होगा दबाव
दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भीड़भाड़ ज्यादा है। यहां का ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए मोदी सरकार ने यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण करा रही है। इससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में विमान सेवा सुलभ होगी। यूपी के लोगों को भी फायदा होगा।
एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, जानें खासियत
- नोएडा का जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट 1,334 एकड़ क्षेत्र में बनाया जा रहा है। भविष्य में यह भारत ही नहीं बल्कि एशिया का सबसे बड़ा विमानन केंद्र बनेगा।
- जेवर हवाई अड्डे का निर्माण यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) द्वारा किया जा रहा है। बेहतर कनेक्टविटी के साथ आर्थिक विकास और पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।
- नोएडा एयरपोर्ट पर हाइटेक उपकरण लगाए गए हैं। ताकि, कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता पता चल सके। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम और 360 AR भी लगे हैं।