Noida Police Action: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। शुक्रवार, 11 अक्टूबर को आरोपी से 96 डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी जब्त किए गए हैं। उसके तीन साथियों की तलाश जारी है। यह लोग मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते थे।
वीडियो देखें...
#WATCH ATM बदलकर टप्पेबाजी करने वाले एक गिरोह के एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया गया है। इसके पास 96 डेबिट और क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। ये ATM से पैसे निकलवाने में भोले भाले लोगों की मदद करने के बहाने लोगों का पिन देख लेते थे और उनका ATM कार्ड बदल देते थे। इस गिरोह में 4 लोग हैं।… pic.twitter.com/pSseJuCZDR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2024
पकड़ा देते थे दूसरा ATM कार्ड
सेंट्रल नोएडा की DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने ठग गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह लोग ATM से रुपए निकलवाने में मदद का भरोसा देकर लोगों के पिन प्राप्त कर लेते थे। बाद में उनका ATM कार्ड बदल कर दूसरा पकड़ा देते थे।
यह भी पढ़ें: माता-पिता बने जल्लाद : मुजफ्फरनगर में तांत्रिक के कहने पर चढ़ाई एक माह की बच्ची की बलि
3 आरोपी फरार
नोएडा पुलिस के मुताबिक, ठगों के इस गिरोह में 4 सदस्य हैं। अभी एक ही पकड़ में आया है। 3 अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों ने दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी की बात स्वीकारी है।
नोएडा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट की हत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस सिटी सोसायटी में रहने वाले अमित कुमार राठौर की हत्या कमीशन के लिए हुई थी। डीसीपी साद मियां खान ने बताया, फरीदाबाद निवासी अमित राठौर पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। फाइनेंस कंपनी में एजेंट थे। इसमें उन्हें मोटा कमीशन मिलता था। अमित के सहकर्मी हिमांशु, ओमप्रकाश, सचिन और रमेश से विवाद था। इन चारों का अमित पर डेढ़ करोड़ रुपया बकाया था। पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। एक की तलाश जारी है।