Logo
Mahakumbh 2025: अगर आप भी नोएडा से महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 12 जनवरी से नोएडा रोडवेज की तरफ से महाकुंभ जाने के लिए स्पेशल बसों की सुविधा शुरू होने जा रही है।

Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ का आगाज होने वाला है। दूर दराज से लोग अभी से महाकुंभ में पहुंचने लगे हैं। यहां देश के कोने-कोने से साधू, संत, तपस्वी, अघोरी और तमाम साधुओं के साथ ही आमजन भी बड़ी तादाद में पहुंचेंगे। ऐसे में अगर आप भी नोएडा से महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। आरटीओ विभाग ने रोडवेज विभाग समेत कई अन्य विभागों को संपर्क किया है ताकि आम लोगों को परिवहन की बेहतर सुविधा दी जा सके। 

बसों के लिए एआरटीओ ने दी जानकारी

एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि महाकुंभ 2025 में जाने के लिए नोएडा से प्रयागराज के बीच रोडवेज बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही प्राइवेट बसों की भी मदद ली जाएगी। बस एसोसिएशन के साथ ही ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। यह सुविधा 12 जनवरी से लोगों के लिए शुरू हो जाएगी। इसके लिए रोडवेज बस अड्डे के अलावा एक अन्य अस्थाई  बस अड्डा भी बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक बसों की संख्या को लेकर खुलासा नहीं किया गया है। 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: दुनिया के सबसे बड़े महाकुंभ मेले में कब होंगे शाही स्नान, नोट करें तारीख

यात्रियों की संख्या के आधार पर मुहैया कराई जाएंगी बसें

डॉ. वर्मा का कहना है कि यात्रियों की संख्या के आधार पर बसों का परिवहन कराया जाएगा। रोडवेज विभाग की तरफ से कोशिश की जा रही है कि यात्रियों को महाकुंभ पहुंचने के लिए सुविधा मिले। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच सकें और गंगा स्नान कर सकें, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस सुविधा के लिए शासन और प्रशासन के निर्देश पर शुरू की जा रही है। रोडवेज के साथ ही प्राइवेट बस संचालक कंपनियों से भी बातचीत की जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि नोएडा से प्रयागराज जाने की रोडवेज सुविधा नोएडा बस स्टैंड से मिलेगी। इसके आसपास ही अस्थाई बस अड्डा भी बनाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: जयपुर से महाकुंभ के लिए प्रतिदिन चलेगी बस, ऑनलाइन बुक कर सकेंगे टिकट; जानें समय और किराया

5379487