Logo
Satta king: राजस्थान पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा खेलने और खिलाने वाले 15 से ज्यादा लोगों को दबोचा है। बदमाशों ने कई चौंकाने वाले राज उगले हैं।

Satta king: राजस्थान पुलिस जुआ-सट्टा और साइबर ठगी के खिलाफ सख्त है। पुलिस ने शनिवार (11 जनवरी) को बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अभियान चलाकर 30 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप, इंटरनेट डोंगल सहित कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं। जांच में सामने आया है कि बदमाश ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे। ऐप से लोगों को सट्टेबाजी का खेल खिलाकर लाखों-करोड़ों लूटते थे। पुलिस को 30 करोड़ के लेनदेन का हिसाब भी मिला है। पुलिस अब सट्टा किंग (Satta king) की कुंडली खंगालने में जुट गई है।

साइबर शील्ड अभियान की कार्रवाई 
राजस्थान में सट्टेबाजी और साइबर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे थे। सट्टेबाज और ठग लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहे थे। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने साइबर शील्ड अभियान चलाने की योजना बनाई। अमित ने करधनी, हरमाड़ा, बिंदायका, करणी विहार, भांकरोटा और बगरू थाना पुलिस की विशेष टीम बनाई। 

135 बैंक अकाउंट, 64 UPI आईडी, 20 ATM भी मिले 
पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि बिंदायका, करधनी, कालवाड़, हरमाड़ा सहित कुछ जगहों पर साइबर ठगी करने वालों का गिरोह सक्रिय है। पुलिस टीम ने शनिवार को घेराबंदी कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने मोनिटर, CPU, कीबोर्ड, माउस, लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, नोटबुक, नकद, सिम कार्ड, चार्जर, HDMI केबल, कनेक्टर और पावर केबल जब्त की गई। इसके अलावा 135 बैंक अकाउंट, 64 UPI आईडी, 20 ATM भी मिले हैं। पुलिस को जांच में 30 करोड़ के फ्रॉड के सबूत मिले हैं।

यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा खेला जाता है सट्टा?

ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी करने वाले गिरफ्तार
हरमाड़ा और बिंदायका थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने और लगवाने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑनलाइन गेमिंग साइट पर सट्टेबाजी के खेल में दांव लगवाकर लोगों से लाखों रुपए लूटते था। पुलिस ने गजेंद्र कुमार (30),  विष्णु सैनी (22), गुरप्रताप सिंह (22), गुरप्रीत सिंह (19), रामरतन सैनी (25), कमलेश कुमार जाट (25), राकेश जाट (25), विशालदीप सिंह (22), विनोद माहथा (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपी पंजाब, झारखंड, राजस्थान सहित कई राज्यों के रहने वाले हैं।

भांकरोटा पुलिस ने MP और CG के सटोरियों को पकड़ा 
भांकरोटा थाना पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने और खिलाने वाले 7 लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने फ्लैट में दबिश देकर रोहित वाधवानी (30),  राज वाधवानी (28), साहिल परपयानी (23), सिद्धार्थ गौतम (23), राहुल रंगवानी (25), विशाल निर्वाण (25) और शुभम गाबवानी (26) को  गिरफ्तार किया है। सटोरियों के कब्जे से बड़ी रकम और कई दस्तावेज मिले हैं। सटोरिया छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। 

ज्योतिष बनकर लोगों से करते थे ठगी 
पुलिस ने करधनी विहार क्षेत्र से जितेन्द्र कुमार अटल (24), रमेश चौधरी (26), रवि महावर (23) और वेदप्रकाश भार्गव (46) को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से कई फर्जी अकाउंट मिले हैं। आरोपी खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड करने में करते थे। कालवाड़ थाना पुलिस ने करणी विहार क्षेत्र में दबिश देकर विक्रम भार्गव (25),  विकास कुमार (19)  और सचिन भार्गव (22) को गिरफ्तार किया। पकड़े गए बदमाश इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नामों से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगते थे। ज्योतिष बनकर लोगों की समस्याओं को हल करने का झांसा देकर ठगी करते थे। पूजा-पाठ करने के नाम पर भी कई लोगों से ठगी की है। 

(Disclaimer: देश में सट्टेबाजी गैर-कानूनी है। यह आर्थिक जोखिमों के आधीन है। इसमें लत लगना स्वाभाविक है। हरिभूमि डिजिटल किसी भी प्रकार की सट्टेबाजी और हार-जीत के दावों को प्रमोट नहीं करता है)

5379487