Logo
Banke Bihari Darshan in Mathura: बांकेबिहारी मंदिर में ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू हो सकती है। कलेक्टर ने तीन सुझाव मंदिर समिति को दिए हैं।

Banke Bihari Darshan in Mathura: मथुरा वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़े बदलाव की तैयारी है। जल्द ही यहां दर्शन के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था लागू की जा सकती है। शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन की बैठक में कलेक्टर ने तीन अहम सुझाव दिए हैं, जिस पर मंदिर प्रबंधन भी सहमत नजर आ रहा है। 

मथुरा के कलेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बांकेबिहारी मंदिर में कई व्यवस्थाएं की गई हैं। वन-वे रूट के साथ बैरिकेडिंग में कतारबद्ध दर्शन कराने की तैयारी है। भीड़ नियंत्रण के लिए ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था भी लागू की जानी है। दर्शन के समय में बढ़ोतरी का सुझाव भी दिया गया है। 

jindal steel jindal logo
5379487