Logo
UP Weather: यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन सोमवार से प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 10 जुलाई के बाद से एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

UP Weather: यूपी में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। लेकिन सोमवार से प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को प्रदेश में बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं 10 जुलाई के बाद से एक बार फिर भारी बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान भी 22 से 25 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। वहीं बुलंदशहर और मुरादाबाद के जिलों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

बारिश को लेकर अलर्ट नहीं
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार और मंगलवार को पूरे यूपी में बारिश को लेकर चेतावनी जारी नहीं है। हालांकि इन दो दिनों में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी, लेकिन 10 जुलाई से एक बार फिर पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। 

10 जुलाई के बाद होगी झमाझम बारिश
लखनऊ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 8 और 9 जुलाई को मॉनसून की गति थोड़ी धीमी रहेगी। इस दौरान तापमान भी स्थिर रहेगा। जबकि 10 जुलाई से एक बार फिर से झमाझम बारिश होगी। वहीं आज बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, कौशांबी, प्रयागराज, महोबा, झांसी, ललितपुर और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। जबकि गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर के इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।

रविवार को इन जिलों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को वाराणसी में सबसे ज्यादा बारिश हुई। यहां पर 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। जबकि बहराइच में 24 मिलीमीटर, गाजीपुर में 11, सुल्तानपुर में 34 मिलीमीटर, मुरादाबाद में 35, नजीबाबाद में 7, शाहजहांपुर में 5 और बस्ती में 3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

5379487