Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बड़ा बदलाव किया गया है। इस योजना का लाभ ऐसे व्यक्ति भी ले सकेंगे, जिन्हें 2018 के सर्वे में अपात्र कर दिया गया था। सरकार जल्द ही पात्र हितग्राहियों के चयन के लिए नए सिरे से सर्वे कराएगी। सर्वे की प्रक्रिया चर चरणों में होगी और हर स्तर पर प्रभावी तरीके से मनिटरिंग की जाएगी। ताकि, पात्र, निराश्रित और वास्तविक हकदार लोगों को योजना का लाभ मिले।  

दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 2018 के जो सर्वे कराया गया था, उसमें दो पहिया वाहन, फ्रीज और 10 हजार प्रतिमाह कमाने वालों को आपात्र कर दिया गया था, लेकिन अब इस शर्त को हटा दिया गया है। साथ ही 10 हजार महीने की इनकम का दायदा बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है। 

आगरा की मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बताया, दो पहिया वाहन, फ्रीज, दो कमरों के आवास स्वामी और 15 हजार कमाने वाले व्यक्ति भी अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्र होंगे। 

जनपद स्तर पर होगा सत्यापन
पात्र लाभार्थियों चयन पंचायत स्तर पर सर्वे कराकर खुली बैठकों में किया जाएगा। इसके बाद ग्राम, विकास खंड और जनपद स्तर पर उनका सत्यापन किया जाएगा। हर स्तर पर सख्त निगरानी होगी। ताकि, अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न ले सके। 

इन परिवारों को प्राथमिकता
सीडीओ प्रतिभा सिंह ने बताया, आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा, भीख मांगने वाले, मैला ढोने वाले, जनजातीय समूह से सम्बन्धित परिवारों और बंधुआ मजदूरों को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए हर पंचायत में होने वाली बैठकों से तीन दिन पूर्व नोटिस जारी किया जाएगा। बैठक की फोटोग्राफी कराकर जनपद स्तर पर एलबम सुरक्षित किया जाएगा। 

रजिस्टर में दर्ज होगी हर जानकारी 
पंचायत की बैठक में खण्ड विकास अधिकारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 रजिस्टर तैयार किया जाएगा। जिसमें चयन से जुड़ी हर जानकारी दर्ज की जाएगी।