Prayagraj Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ऐतिहासिक महाकुंभ 2025 मेला चल रहा है। बुधवार (12 फरवरी) माघी पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। शाम 5 बजे तक संगम में 1.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। सीएम योगी ने दावा किया 13 जनवरी से अब तक (पिछले एक महीने में) 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बागपत में जनसभा संबोधित की। इस दौरान उन्होंने बताया, प्रयागराज महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर करोड़ों लोग डुबकी लगा रहे हैं। यह नया उत्तर प्रदेश है, जिसकी आबादी 25 करोड़ है। प्रयागराज में कल तक 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। 

अखिलेश यादव पर निशाना
सीएम योगी ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। कहा, कुछ लोगों को छिपकर काम करने की आदत है। कोरोना काल में छिपकर वैक्सीन लगवा ली और दुनिया को कहते रहे कि वैक्सीन मत लगवाओ। अब संगम में छिपकर डुबकी लगाकर वापस आ गए और जनता से कह रहे हैं कि डुबकी मत लगाओ। 

Maha Kumbh-2025 Ashutosh Rana

एक्टर आशुतोष राणा ने किया संगम स्नान 
फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा सहित देश की तमाम जानी मानी हस्तियां भी बुधवार को महाकुंभ पहुूंचीं। संगम में पवित्र डुबकी लगाने के बाद महाकुंभ के महत्व को बताया। एक्टर आशुतोष राणा ने ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से आशीर्वाद लेने पहुंचे।