Logo
UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा, जिससे उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।

UP News: उत्तर प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसका लाभ करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा, जिससे उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन आयोग का गठन उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा। योगी सरकार जल्द ही आठवें वेतन आयोग का ऐलान करेगी।

2016 में लागू हुआ था सातवां वेतन आयोग
सातवें वेतन आयोग के बाद यह आठवां वेतन आयोग होगा, जो 2016 में लागू हुआ था। वेतन आयोग हर 10 साल पर लागू होता है, और इस बार यूपी सरकार ने भी इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं। योगी सरकार ने 13 विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सुझाव मांगे हैं। इन संगठनों को 14 फरवरी तक अपने सुझाव आयोग के गठन के बारे में देने हैं, जो फिर यूपी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी। इसके बाद राज्य में नए वेतन आयोग का गठन और स्वरूप तय होगा।

मोदी सरकार ने 16 जनवरी को दी थी मंजूरी 
इस बार कर्मचारी संगठनों से मिलने वाले सुझावों में सचिवालय राजपत्रित अधिकारी संघ अध्यक्ष शिव गोपाल सिंह और सचिवालय संघ के अध्यक्ष अर्जुन देव भारती जैसे प्रमुख लोग शामिल हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग का गठन मोदी सरकार ने 16 जनवरी को मंजूरी दी थी, और इसके अनुसार सिफारिशें 2026 से लागू होंगी।
 

mp Ad jindal steel jindal logo
5379487