Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के 'प्रयागराज महाकुंभ' में आज (बुधवार, 12 फरवरी) को कैसी व्यवस्था है। माघ पूर्णिमा का स्नान शुरूहो गया है। संगम से 10 किमी तक जबरदस्त भीड़ है। प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के कारण ट्रैफिक प्लान में बदलाव किया है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। कुंभ में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। लोगों को रुकने नहीं दे रहे हैं। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के कलेक्टर, 20 IAS और 85 PCS अफसर तैनात हैं।
Mahakumbh live update
श्रद्धालुओं पर 'पुष्प वर्षा'
माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में चल रहे #MahaKumbh2025 के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर 'पुष्प वर्षा' की जा रही है। pic.twitter.com/XIn8qcEak6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
2.5 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने का अनुमान
महाकुंभ का बुधवार को 31वां दिन है। सुबह 6 बजे तक 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि बुधवार को 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। इससे पहले 4 स्नान पर्व हो चुके हैं। ज्योतिषों के मुताबिक, माघ पूर्णिमा स्नान का मुहूर्त शाम 7.22 मिनट तक रहेगा।
#WATCH | UP | Devotees in large numbers visit Ayodhya Ram temple on Maghi Purnima today pic.twitter.com/X1unMQyvNl
— ANI (@ANI) February 12, 2025
दुनिया की सबसे अच्छी जगह
बेल्जियम के विदेशी पर्यटक और तीर्थयात्री एडवर्ड कहते हैं कि महाकुंभ का अनुभव शानदार है। लोग बहुत मिलनसार हैं। यह दुनिया की सबसे अच्छी जगह है...। नेपाल से आए भक्त ने कहा- महाकुंभ में बहुत अच्छी व्यवस्था है। हमने यहां आने का कभी सोचा नहीं था, लेकिन भगवान ने बुला लिया। स्नान करने के बाद मन प्रसन्न है।
#WATCH | #Mahakumbh2025 | Prayagraj: "The experience at Maha Kumbh is fantastic. The people are so friendly. It is the best place in the world...," says Edward, a foreign tourist and pilgrim from Belgium. pic.twitter.com/t8E9uWqOCA
— ANI (@ANI) February 12, 2025
सीएम योगी कर रहे मॉनिटरिंग
माघ पूर्णिमा स्नान के मद्देनजर मेला के साथ शहर और मंडल के सभी अस्पताल हाई अलर्ट मोड में रहेंगे। 133 एंबुलेंस को तैनात किया है। 7 रिवर एम्बुलेंस और एक एयर एम्बुलेंस विशेष रूप से तैनात की गई है। सीएम योगी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और कई सीनियर अफसर हैं।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर पवित्र स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का प्रात: 4 बजे से ही वॉर रूम में अवलोकन कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।@UPGovt पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधार… pic.twitter.com/Y4iZzrPmwz
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025
इस रास्ते से पहुंचेंगे संगम
पुलिस-प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, 12 फरवरी को मेले में कोई भी वाहन नहीं चलेगा। सिर्फ प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के वाहन चलेंगे। श्रद्धालु जीटी जवाहर मार्ग से प्रवेश करेंगे। काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक पहुंचेंगे। संगम से वापसी आने के लिए संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इंटरलॉकिंग वापसी मार्ग पर चलेंगे। इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए वापस जा सकेंगे।
#WATCH | Lakhs of devotees attend Mahakumbh in Prayagraj on Maghi Purnima pic.twitter.com/2umXTSEDFR
— ANI (@ANI) February 12, 2025
12 फरवरी को यहां पार्क होंगी गाड़ियां
जौनपुर से आने वाले वाहनों के लिए प्रशासन ने चार जगह पार्किंग व्यवस्था बनाई है। चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड, समयामाई मंदिर कछार और बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी में पार्किंग बनाई गई है। वाराणसी से आने वाले वाहन महुआ बाग थाना झूंसी, सरस्वती पार्किंग, झूंसी रेलवे स्टेशन, नागेश्वर मंदिर, ज्ञान गंगा घाट छतनाग और शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद की पार्किंग में खड़े होंगे। लखनऊ-प्रतागपढ़ से आने वाले वाहन गंगेश्वर महादेव कछार, नागवासुकी, बक्शी बांध कछार और बड़ा बघाड़ा में खड़े होंगे। अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन शिव बाबा पार्किंग में खड़े होंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले वाहन यहां होंगे पार्क
मिर्जापुर से आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ-मवईया, ओमेंक्स सिटी और गजिया की पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। रीवा-बांदा-चित्रकूट से आने वाले लोगों के वाहन नवप्रयागम, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट, महेवा पूरब/पश्चिम और मीरखपुर कछार की पार्किंग में खड़े होंगे। इसी तरह कानपुर-कौशांबी से आने वाली गाड़ियां काली एक्सटेंशन, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान और दधिकांदो मैदान में खड़ी होंगी।