Logo
Kumbh Sahayak Chatbot App: प्रयागराज महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की मदद के लिए एआई आधारित कुंभ सहायक चैटबॉट एप बनाया गया है, जो कुंभ से जुड़े सवालों का 11 भाषाओं में जवाब देगा। PM मोदी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को इसे लांच किया है।

Kumbh Sahayak Chatbot App: प्रयागराज महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हाईटेक व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (13 दिसंबर) को जेनरेटिव एआई आधारित कुंभ सहायक चैटबॉट एप (Kumbh Sahayak Chatbot App) लॉन्च किया। जो महाकुंभ से जुड़े हर सवालों का जवाब देगा। श्रद्धालु इस एप की मदद से 11 भाषाओं में संवाद कर सकेंगे। 

Prayagraj Mahakumbh-2025,
Prayagraj Mahakumbh-2025। 

चैटबॉट एप श्रद्धालुओं की ऐसे करेगा मदद 
यूपी के प्रयागराज में PM मोदी ने बताया कि आज हर मोबाइल पर यूजर फ्रेंडली एप हैं। महाकुंभ में भारत के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वह अपनी स्थानीय भाषा में संवाद करते हैं, लेकिन हमारे पुलिसकर्मी और प्रशासनिक अधिकारी उनकी भाषा नहीं समझ पाते। ऐसे में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट (Kumbh Sahayak Chatbot App) महाकुंभ में आए इन श्रद्धालुओं के लिए मददगार साबित होगा।  

चैटबॉट एप इन भाषाओं में करेगा संवाद 
कुंभ सहायक चैटबॉट (Kumbh Sahayak Chatbot App) एप की मदद से लोग हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगु, मलयालम, गुजराती, उर्दू और पंजाबी भाषा में संवाद कर सकेंगे। यह अखाड़ों, घाटों की लोकेशन भी बताएगा।

यह भी पढ़ें: कुंभ मेला के लिए प्रयागराज में अभी से करें बजट-फ्रेंडली होटल में रूम बुक; टेंट सिटी भी बेस्ट ऑप्शन

10.24 एकड़ क्षेत्र में कलाग्राम 
प्रयागराज के नाग वासुकी में संस्कृति मंत्रालय को 'कलाग्राम' के लिए 10.24 एकड़ क्षेत्र आवंटित किया गया है। मेला प्राधिकरण ने 10,000 लोगों की क्षमता वाला गंगा पंडाल बनाया है, जहां सेलिब्रिटी प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह झूंसी, नाग वासुकी और अरैल में 4,000 दर्शकों की क्षमता वाले 3 मंच पंडाल और कलाग्राम में 1,000 क्षमता वाला एम्फीथिएटर बनाया जाएगा। 

5379487