Prayagraj Mahakumbh Mela: महाकुंभ 2025 के 42वें दिन रविवार (23 फरवरी 2025) को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। संगम नोज से लेकर पूरे मेलाक्षेत्र में तीर्थयात्रियों का तांता लगा है। प्रयागराज की सड़कों पर 25 किलोमीटर तक लंबा जाम है। रीवा, वाराणसी और कानपुर सहित अन्य रास्तों पर भी वाहनों की लंबी कतार है।
10 किलोमीटर पहले रोके जा रहे वाहन
प्रयागराज महाकुंभ मेले में शनिवार को 1.11 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। रविवार को यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है। अवकाश के चलते रात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। सुबह से प्रयागराज शहर और हाईवे पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं के वाहन संगम से 10 किलोमीटर पहले रोके जा रहे हैं। श्रद्धालुओं को वहां से पैदल ही घाटों तक पहुंचना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: मैनेजमेंट की सीख देगा महाकुंभ, IIT कानपुर के एक्सपर्ट तैयार कर रहे वर्ल्ड गाइड बुक
60 करोड़ से अधिक ने किया संगम स्नान
प्रयागराज महाकुंभ मेले में पिछले 41 दिन में 60 करोड़ से अधिक श्रद़्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। रविवार को तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई और केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने भी सहित अन्य वीवीआईपी संगम स्नान किया। अन्नामलाई ने महाकुंभ को शांति और प्रेम का संदेशवाहक बताया तो वहीं राज्यपाल अर्लेकर ने व्यवस्थाओं की सराहना की।